Page Loader
निर्देशक साजिद खान ने गलत खबरों पर मीडिया को लगाई लताड़, कहा- मैं जिंदा हूं 
साजिद खान ने गलत खबरों पर मीडिया को लगाई लताड़ (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@aslisajidkhan)

निर्देशक साजिद खान ने गलत खबरों पर मीडिया को लगाई लताड़, कहा- मैं जिंदा हूं 

Dec 28, 2023
12:58 pm

क्या है खबर?

फिल्म 'मदर इंडिया' के अभिनेता साजिद खान ने 70 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। वह पिछले कुछ वक्त से कैंसर से जंग लड़ रहे थे। साजिद को 'मदर इंडिया' में सुनील दत्त के किरदार बिरजू के युवा संस्करण के लिए जाना जाता था। जैसे ही साजिद के निधन की खबर सामने आई, कुछ लोगों ने उन्हें 'हाउसफुल' के निर्देशक साजिद खान समझ लिया। अब निर्देशक ने वीडियो साझा कर बताया कि वह जीवित हैं।

वीडियो

मैं ठीक और जीवित हूं- साजिद 

निर्देशक साजिद ने 28 दिसंबर को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'RIP साजिद खान (1951-2023)। वो मैं नहीं हूं, जैसा कि कुछ मीडिया लोगों ने मेरी तस्वीर के साथ रिपोर्ट किया।' सामने आए वीडियो पर वह मीडिया को लताड़ लगाते नजर आ रहे हैं। साजिद ने बताया कि वह जीवित और ठीक हैं। साजिद 'मैं हूं ना', 'मुझसे शादी करोगी' और 'हैप्पी न्यू इयर' जैसी फिल्मों में अभिनय भी कर चुके हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए वीडियो