बिरसा मुंडा की बायोपिक से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे फिल्ममेकर पा रंजीत
आदिवासियों के नायक और भारतीय स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा को भला कौन नहीं जानता। उनकी बायोपिक फिल्म की चर्चा काफी समय से चल रही है। इस फिल्म का शीर्षक 'बिरसा' रखा गया है। शरीन मंत्री और किशोर अरोड़ा की 'नमः पिक्चर्स' ने इस फिल्म के लिए तमिल फिल्ममेकर पा रंजीत के साथ हाथ मिलाया है। एक निर्देशक के रूप में वह इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में अपनी नई शुरुआत करेंगे।
साल के अंत तक शुरू हो सकती है शूटिंग
फ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक, बिरसा की बायोपिक से रंजीत बॉलीवुड में अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करेंगे। खबरों की मानें तो साल के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है। फिल्म की टीम ने बिरसा के जीवन से जुड़ी बातों को जानने के लिए व्यापक रूप से झारखंड और बंगाल का दौरा किया है। काफी रिसर्च के बाद स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बता दें कि बिरसा का जन्म झारखंड के खूटी में हुआ था।
पहली हिन्दी फिल्म के लिए इससे बेहतर प्रोजेक्ट नहीं हो सकता था- रंजीत
इस एक्शन ड्रामा फिल्म को अनोखे लोकेशंस पर शूट किया जाएगा। घने जंगलों और पहाड़ी इलाकों में फिल्म को फिल्माया जाएगा। बिरसा का जीवन भी जंगलों और पहाड़ों में ही बिता है। इस फिल्म को लेकर रंजीत ने कहा, "मैं अपनी पहली हिन्दी फिल्म के लिए इससे बेहतर प्रोजेक्ट नहीं चुन सकता था। फिल्म के पीछे की स्क्रिप्टिंग और शोध की प्रक्रिया ने मुझे बहुत समृद्ध किया। मुझे बिरसा के जीवन से प्रेरणा मिलती है।"
बिरसा की कहानी साहस को दर्शाती है- प्रोड्यूसर किशोर
प्रोड्यूसर किशोर ने कहा, "बिरसा की क्रांति की कहानी हर तरह से साहस को दर्शाती है। हम निर्देशक के रूप में रंजीत के बॉलीवुड डेब्यू के लिए उनके साथ काम करने को लेकर रोमांचित हैं। इस साल फिल्म की शूटिंग शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकता।" फिल्म के बारे में बोलते हुए शरीन ने कहा, "हमारी टीम ने फिल्म के लिए गहन शोध किया है और हमारा लक्ष्य बिरसा की कहानी को बड़े पैमाने पर जीवंत करना है।"
जानिए कौन थे बिरसा मुंडा
यह बायोपिक झारखंड के एक आदिवासी नेता बिरसा के जीवन पर आधारित होगी, जो 19वीं शताब्दी में ब्रिटिश औपनिवेशिक शोषण के खिलाफ खड़े हुए थे। यही कारण है कि उन्हें 3 मार्च, 1900 को अंग्रेजों द्वारा गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद 25 साल की उम्र में 9 जून, 1900 को रांची की जेल में उनकी मृत्यु हो गई थी। बिरसा के सम्मान में ही 2000 में उनकी जयंती पर झारखंड राज्य की स्थापना की गई थी।
इन फिल्मों का रंजीत ने किया निर्देशन
रंजीत को पिछले साल आई तमिल ब्लॉकबस्टर स्पोर्ट्स ड्रामा 'सरपट्टा परंबरई' के लिए जाना जाता है। इस फिल्म को IMDb पर 8.7 रेटिंग्स मिली है। उन्होंने साउथ अभिनेता रजनीकांत की फिल्म 'काला' का भी निर्देशन किया है।