अजय देवगन की फिल्म 'चाणक्य' क्यों हुई बंद? निर्देशक नीरज पांडे ने बताई ये बातें
अजय देवगन पिछली बार फिल्म 'मैदान' में दिखे थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई की। हालांकि, अजय के दमदार अभिनय की खूब तारीफ हुई। पिछले कुछ दिनों से अभिनेता फिल्म 'औरों में कहां दम था' को लेकर सुर्खियों में हैं, जो रिलीज होने की कगार पर है। अजय की फिल्म 'चाणक्य' का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, लेकिन फिर यह फिल्म बंद हो गई। हाल ही में फिल्म के निर्देशक ने इस पर बात की।
डिब्बा बंद नहीं हुई चाणक्य
दैनिक जागरण से बातचीत में निर्देशक नीरज पांडे से पूछा गया कि वह 'चाणक्य' बनाने वाले थे, अचानक 'औरों में कहां दम था' बनाने का ख्याल कैसे आया तो उन्होंने कहा, "चाणक्य कई कारणों से नहीं बन पाई। हालांकि, यह डिब्बा बंद नहीं हुई है। हमने बस इसे कुछ समय के लिए रोका हुआ है। हमने इसमें अपना काफी समय दिया, लेकिन बात नहीं बन पाई। मेरे पास एक कहानी थी। वहीं से 'औरों में कहां दम था' शुरू हुई।"
'औरों में कहां दम था' क्यों बनाई?
नीरज बोले, "लव स्टोरी को लेकर दर्शकों का उत्साह हमेशा रहेगा। पिछले 2-3 साल में एक दौर चल रहा था, जहां हमने इस तरह की कहानियां नहीं देखीं। समय की भी एक जरूरत और चलन होता है। हमारे पास यह विकल्प था, इसलिए हमने 'औरों में कहां दम था' को बनाया है। यह कहानी कोलकाता में मेरे बड़े होने के दौरान का हिस्सा रही है। एक हद तक मैं इसका श्रेय अपनी जन्मस्थली और उस समय को दूंगा।"
कहानी पर कही ये बात
निर्देशक कहते हैं, "कोलकाता में मेरे साथ एक ऐसी घटना हुई थी, जो बहुत समय तक मेरे साथ रही। मैंने कभी नहीं सोचा कि वह कभी कहानी में परिवर्तित होगी या एक दिन उस पर स्क्रिप्ट लिखूंगा। मैं उस घटना के बारे में नहीं बता सकता वरना फिल्म का मजा किरकिरा हो जाएगा।" वह बोले, "फिल्म के विषय को लेकर हमें भरोसा होता है, तभी हम उसे बनाते हैं। उसके बाद फिल्म का क्या होगा, यह तो कोई नहीं जानता।
फिल्म में तब्बू को लेने की जिद पर अड़े थे निर्देशक
नीरज बातचीत में आगे कहते हैं, "मेरे लिए बहुत जरूरी है कि आसानी से हार न मानें। भले ही कोई प्रोजेक्ट न बने या उसमें समय लगे, फिर भी कोई बात नहीं, लेकिन थोड़ी जिद की जरूरत होती है। अपनी पसंद के अनुसार काम करें। भले ही उसमें समय लगे, लेकिन उसे समुचित तरीके से बढ़ाने का प्रयास करें। मुझे तब्बू ही इस फिल्म के लिए चाहिए थी। मैंने उस दिशा में काम किया और आखिरकार मेरी कोशिश रंग लाई।"
5 जुलाई को रिलीज हो रही 'औरों में कहां दम था'
'औरों में कहां दम था' के निर्देशक नीरज हैं। यह फिल्म 5 जुलाई को रिलीज होने वाली है। अजय और तब्बू के अलावा इसमें जिमी शेरगिल भी अहम भूमिका में हैं। रोमांस और सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आया।