
'शमशेरा' की असफलता से भावुक हुए निर्देशक करण मल्होत्रा, बोले- मुझे गर्व है यह मेरी है
क्या है खबर?
निर्देशक करण मल्होत्रा की फिल्म 'शमशेरा' सिनेमाघरों में दर्शक जुटाने में असफल रही।
फिल्म में रणबीर कपूर करीब चार साल बाद बड़े पर्दे पर दिखे थे। साथ ही संजय दत्त एक बार फिर खलनायक अवतार में लोगों का मनोरंजन करने पहुंचे थे।
फिल्म का खूब प्रचार किया गया। बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई।
निर्देशक करण ने अब इस बारे में बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर 'शमशेरा' के लिए एक भावुक पोस्ट लिखा है।
भावुक
मैं नफरत और गुस्से को झेल नहीं पा रहा था- निर्देशक
करण ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि वह फिल्म को मिल रहे निफरत और गुस्से को झेल नहीं पा रहे थे। इसलिए इतने दिन तक कुछ नहीं कहा, लेकिन अब कहना जरूरी है।
उन्होंने फिल्म के लिए नोट में लिखा, 'मेरा पीछे हटना मेरी कमजोरी थी और मेरे पास इसके लिए कोई बहाना नहीं है लेकिन अब मैं यहां हूं, तुम्हारा हाथ थामे। मैं गौरवशाली और सम्मानित हूं कि तुम मेरे हो।'
इसके साथ करण ने लिखा #Shamsheraismine
सकारात्मक
हमें जो प्यार मिला है, वह कोई नहीं छीन सकता- करण
करण ने यह भी बताया कि 'शमशेरा' को संबोधित करते हुए वह ये नोट सोशल मीडिया पर इसलिए लिख रहे हैं, क्योंकि फिल्म को सारी नफरत भी यहीं मिल रही है।
इसके साथ ही उन्होंने 'शमशेरा' परिवार और टीम को बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'हमें जो प्यार, आशीर्वाद और परवाह मिली है, वह बेशकीमती है और उसे हमसे कोई नहीं छीन सकता।'
यशराज फिल्म्स की यह फिल्म 22 जुलाई को रिलीज हुई थी।
बॉक्स ऑफिस
बॉक्स ऑफिस पर कितना जुटा पाई 'शमशेरा'?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 10.25 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, पहले वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन 31 करोड़ रुपये था। इंडस्ट्री को फिल्म से इससे कहीं बेहतर की उम्मीद थी।
पहले सोमवार को फिल्म का कलेक्शन करीब 2.75 करोड़ रुपये का रहा। फिल्म ने अब तक करीब 39.75 करोड़ रुपये कमाए हैं।
आने वाले वीकेंड पर फिल्म को 50 करोड़ पूरे करने का मौका है, लेकिन 'एक विलेन रिटर्न्स' यह कठिन बना सकती है।
कहानी
कैसी है शमशेरा की कहानी?
'शमशेरा' की कहानी 1871 में एक काल्पनिक शहर काजा पर आधारित है। काजा की खमेरन जाति गौरव और सम्मान के साथ जीना चाहती है।
शमशेरा के नेतृत्व में इस जाति के लोग उच्च जाति की प्रताड़ना से निकलना चाहते हैं, लेकिन उच्च जाति के साथ अंग्रेजों से उन्हें दोहरी लड़ाई लड़नी पड़ती है।
अंग्रेज धोखे से शमशेरा को मार देते हैं और समूची जाति को कैद कर लेते हैं। शमशेरा का बेटा बल्ली इन्हें आजाद कराने का जिम्मा उठाता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
रणबीर कपूर इससे पहले 2018 की फिल्म 'संजू' में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने अभिनेता संजय दत्त की भूमिका निभाई थी। अब चार साल बाद उन्होंने संजय के साथ ही पर्दे पर वापसी की है।