
नई कहानी के साथ लौटेगा 'ससुराल सिमर का', दीपिका ने शेयर किया प्रोमो
क्या है खबर?
कई ऐसे धारावाहिक हैं जिन्होंने दर्शकों के बीच एक अलग छाप छोड़ी है और 'ससुराल सिमर का' इन्हीं धारावाहिकों में से एक है।
इसके बंद होने पर फैंस को गहरा झटका लगा था, लेकिन अब प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, यह शो एक बार फिर पर्दे पर लौट रहा है।
शो की लीड एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने नए सीजन का प्रोमो फैंस के साथ शेयर किया है। आइए जानते हैं दीपिका ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
खुशी
सिमर मेरा एक अहम हिस्सा है- दीपिका
बीते कुछ दिनों से चर्चा थी कि 'ससुराल सिमर का' अपने नए सीजन के साथ पर्दे पर वापसी करने वाला है और अब दीपिका ने यह खबर पुख्ता कर दी है।
अपने इंस्टाग्राम पर शो का प्रोमो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'सिमर मेरा एक अहम हिस्सा है। इतने साल तक यह मेरे अंदर जिंदा भी रहा है और यह फिर आपके दिलों में जगह बनाने के लिए तैयार है। आप तैयार हैं.. आइए दोबारा से जादू करते हैं।'
लोकप्रियता
इसी शो से मिली थी दीपिका को पहचान
दीपिका ने 'नीर भरे तेरे नैना देवी' से टीवी जगत में एंट्री की थी। इसके बाद वह 'अगले जन्म मुझे बिटिया ही कीजो' में भी नजर आई थीं।
हालांकि उन्हें उन्हें असली पहचान 'ससुराल सिमर का' से ही मिली। इसमें उन्होंने सिमर भारद्वाज का किरदार निभाया था, जबकि उनके पति शोएब इब्राहिम प्रेम भारद्वाज के रोल में दिखे थे।
दीपिका 'बिग बॉस 12' का खिताब भी जीत चुकी हैं। वह पिछले साल 'कहां हम कहां तुम' में नजर आई थीं।
जुड़ाव
दीपिका को आज भी सिमर बुलाते हैं ससुराल वाले
टाइम्स ऑफ इंडिया से दीपिका ने कहा, "सिमर का किरदार मेरे दिल के बेहद करीब है। मैंने छह साल तक इसे पर्दे पर जिया है। आज भी मैं सिमर को भुला नहीं पाई हूं।"
दीपिका ने कहा, "ससुराल में अब भी मुझे सब सिमर ही बोलते हैं। वे सिमर के जरिए मेरे साथ जुड़ाव महसूस करते हैं। मैंने पिछले कुछ समय में कई प्रस्ताव ठुकराए पर जब 'ससुराल सिमर का 2' के लिए फोन आया तो तुरंत हां कह दी।"
प्रतिक्रिया
शो के ट्रैक के ट्रोल होने पर क्या बोलीं दीपिका?
'ससुराल सिमर का' में दिखाए जा चुके अजीबोगरीब ट्रैक पर दीपिका ने कहा, "लोग हमारे शो को ट्रोल कर चुके हैं। मुझे इस बात से जरा भी फर्क नहीं पड़ता। भले ही लोगों ने तारीफ नहीं की, लेकिन उनकी निगाहें तो हमारे शो पर गईं। मेरे लिए तो बस इतना ही काफी है।"
दीपिका ने यह भी कहा कि नए सीजन में सिमर एक अलग ही अंदाज में दिखेंगी और इस बार नए किरदार और कहानियां देखने को मिलेंगी।