Page Loader
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की 'थामा' का टीजर कब होगा रिलीज?
'थामा' का टीजर इस दिन होगा रिलीज

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की 'थामा' का टीजर कब होगा रिलीज?

Jul 14, 2025
06:22 pm

क्या है खबर?

जब से 'थामा' की घोषणा हुई है, प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है। इस फिल्म के हीरो आयुष्मान खुराना हैं। इसमें उनकी जोड़ी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। इस फिल्म के निर्देशन की कमान 'मुंज्या' के निर्देशक आदित्य सरपोतदार ने संभाली है, वहीं दिनेश विजान फिल्म के निर्माता हैं। अब 'थामा' के टीजर रिलीज से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है।

रिपोर्ट

इस साल दीवाली में रिलीज होगी फिल्म 

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, 'थामा' से आयुष्मान और रश्मिका की पहली झलक जल्द सामने आएगी। फिल्म का टीजर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' की रिलीज के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देगा। यह फिल्म 14 अगस्त, 2025 को दर्शकों के बीच आएगी। इसका आधिकारिक ऐलान जल्द ही हो जाएगा। बता दें, 'थामा' को इस साल दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी फिल्म में अभिनय करते नजर आएंगे।

थामा

'थामा' के बारे में जानिए

'थामा' की कहानी निरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फुलारा ने लिखी है। अमर कौशिक इस फिल्म के सह-निर्माता हैं। इस फिल्म की कहानी एक खूनी पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो गई है। उधर, 'वॉर 2' की बात करें तो इस फिल्म में ऋतिक और एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिए एनटीआर बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। अयान मुखर्जी इस फिल्म के निर्देशक हैं।