25 सालों में बदल गए DDLJ के कलाकार, जानिए अब क्या कर रहे हैं सितारे
क्या है खबर?
20 अक्टूबर, 1995 को रिलीज हुई 'दिलवाले दुल्हानिया ले जाएंगे' बॉलीवुड की उन चुनिंदा फिल्मों में से है, जिसे जितनी बार भी देखो हमेशा पहली बार वाला अनुभव महसूस होता है।
इस फिल्म को 25 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन इससे जुड़ी अब भी यादें दर्शकों के जहन में ताजा है। फिल्म में गाने और डायलॉग्स अक्सर लोगों की जुबां से सुनने को मिल जाते हैं।
चलिए जानते हैं फिल्म की स्टार कास्ट आज कहां, क्या कर रही है।
#1 और 2
शाहरुख खान और काजोल
इन 25 सालों में कई बदलाव आए हैं। फिल्म के लीड एक्टर शाहरुख इंडस्ट्री के किंग बन चुके हैं। पिछली बार उन्हें 2018 में फिल्म 'जीरो' में देखा गया था। इन दिनों वह अपने कई प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं।
वहीं, सिमरन का किरदार निभाने वाली काजोल इंडस्ट्री की ए-लिस्टर एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्हें पिछली बार इस साल की शुरुआत में ही पति अजय देवगन के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' में देखा गया था।
#3
फरीदा जलाल
DDLJ के बाद फरीदा जलाल कई अन्य फिल्मों का भी हिस्सा बनी हैं। सिल्वर स्क्रीन के अलावा दिग्गज अदाकारा 'शरारत', 'बालिका वधु' और 'अम्माजी की गली' जैसे कई टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं।
इसके अलावा वह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर चुकी हैं। उन्हें 2016 में रिलीज हुई वेब सीरीज 'लव शॉट्स' में अहम किरदार निभाते हुए देखा गया था।
पिछली बार उन्हें इसी साल की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म 'जवानी जानेमन' में देखा गया था।
#4
हिमानी शिवपुरी
DDLJ में सिमरन की बुआ कम्मो की किरदार निभाने वाली दिग्गज अदाकारा हिमानी इस फिल्म की सफलता के बाद यशराज फिल्म्स, राजश्री प्रोडक्शन्स और धर्मा प्रोडक्शन्स की कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा बनीं।
पिछली बार उन्हें 2018 में आई फिल्म 'नानू की जानू' में देखा गया था। फिल्मों के अलावा वह छोटे पर्दे पर भी काफी एक्टिव रही हैं।
इन दिनों वह एंड टीवी के कॉमेडी शो 'हप्पू की उल्टन पलटन' में कटोरी अम्मा का किरदार निभाती दिख रही हैं।
#5
पूजा रूपारेल
DDLJ में काजोल की छोटी बहन का किरदार निभाने वाली पूजा को काफी पसंद किया गया था। हालांकि, इस फिल्म के बाद उन्होंने ज्यादा प्रोजेक्ट्स साइन नहीं किए।
पिछली बार उन्हें 2016 में गुजराती फिल्म 'पेला आधी अक्षर' में लीड एक्ट्रेस के तौर पर देखा गया था। इसके अलावा वह टीवी शो 'जबान संभाल के' में भी नजर आ चुकी हैं।
फिलहाल पूजा थिएटर में काफी एक्टिव हैं। वह स्टैंडअप कॉमेडी और सिंगिंग में भी हाथ आजमां चुकी हैं।
#6
परमीत सेठी
फिल्म में कुलजीत का किरदार निभाने वाले परमीत कई फिल्मों में अभिनय करने के बाद टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुके है।
इसके अलावा वह डायरेक्टर के तौर पर भी हाथ आजमां चुके हैं। 2010 में उन्होंने फिल्म 'बदमाश कंपनी' का निर्देशन किया था। वह 2015 में 'सुमीत संभाल लेगा' और 2017 'हर मर्द का दर्द' जैसे टीवी शो भी बना चुके हैं।
इन दिनों वह वेब सीरीज 'स्पेशल OPS' और 'हंड्रेड' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।