
मेट गाला 2025 में दिलजीत दोसांझ ने लूटी महफिल, सामने आया उनका धांसू लुक
क्या है खबर?
हर साल की तरह इस साल भी फैशन की दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट मेट गाला खूब चर्चा में रहा। इस समारोह पर दुनियाभर के लोगों की नजर रहती है।
हर बार की तरह इस बार भी न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में मेट गाला में भारतीय सिनेमा के तमाम सितारों का मेला लगा।
जाने-माने गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भी कियारा आडवाणी और शाहरुख खान के साथ मेट गाला 2025 में कदम रखा।emb
लुक
वायरल हो रही दिलजीत की तस्वीरें
दिलजीत ने अपने डेब्यू के साथ ही इतिहास रच दिया है। वह मेट गाला में ग्लोबल स्टार गायिका शकीरा और निकोल शेर्जिंगर के साथ कुर्सी साझा करेंगे।
मेट गाला 2025 से दिलजीत का लुक सामने आ गया है, जिसकी राह उनके प्रशंसक बेसब्री से देख रहे थे।
सामने आईं तस्वीरें में दिलजीत सफेद रंग की शेरवानी पहने दिख रहे हैं। उनका लुक बेहद दमदार लग रहा है।
वह गूगल पिक्सल के राजदूत के तौर पर इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए दिलजीत का लुक
diljit dosanjh serving looks and royalty at the met gala while staying connected to his roots what a slay !! #MetGala pic.twitter.com/MOMY87LoTG
— 𓅪 (@alfiyastic) May 6, 2025
ट्विटर पोस्ट
देखें वीडियो
Diljit never disappoints 🔥 pic.twitter.com/5NpsQlgtTA
— Punjabi Touch (@PunjabiTouch) May 6, 2025