दिलजीत दोसांझ ने कड़े संघर्ष के बाद चखा सफलता का स्वाद, कीर्तन में गा-गाकर बने सुपरस्टार
क्या है खबर?
मशहूर गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ आज 6 जनवरी को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं।
उन्होंने पंजाबी इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड में भी बेहद कम समय में अपनी अलग पहचान बनाई है। गायक और अभिनेता होने के साथ-साथ दिलजीत एक शानदार कॉमेडियन भी हैं।
आज दिलजीत की आवाज, लुक और स्टाइल की पूरी दुनिया दीवानी है। एक समय था, जब वह अपना गुजारा करने के लिए गुरुद्वारों में गाया करते थे।
आइए जानें दिलजीत ने कैसे जीते सबके दिल।
गुरबत के दिन
दिलजीत के पिता थे ड्राइवर
पंजाब के दोसांझ कलां गांव में पैदा हुए दिलजीत का असली नाम दलजीत था। वह बहुत ही साधारण परिवार से रहे। पिता रोडवेज में ड्राइवर थे तो मां गृहिणी। गरीबी में बचपन बिताने वाले दिलजीत को बचपन से ही गाना गाने का बहुत शौक था।
पैसे कम थे तो पढ़ाई पूरी नहीं हो सकी। उन्होंने लुधियाना में रहकर केवल 10वीं तक पढ़ाई की। कभी गुरुद्वारे में गाना गाया तो कभी शादियों, स्टेज शो और कीर्तन में गाकर अपना गुजारा किया।
संघर्ष
गुजारा करने के लिए पहले कीर्तन करते थे दिलजीत
दिलजीत गुरूद्वारे में कीर्तन गाकर अपने घर का गुजारा करते थे, वहीं जब दिलजीत कीर्तन गाते थे लोगों को उनकी आवाज बहुत पसंद आती, इसलिए उन्होंने दिलजीत को प्रेरित किया कि वो गाना शुरू कर दें।
गुरूद्वारे के बाद दिलजीत ने शादी-समारोहों में गाना शुरू किया।
साल 2004 में दलजीत ने अपना पहला एल्बम 'इश्क दा उड़ा अड्डा' रिलीज किया था। इस दौरान उन्होंने अपना नाम दलजीत से दिलजीत कर लिया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
लोकप्रियता
फ्लॉप फिल्म के सुपरहिट गाने से रातों-रात चमके दिलजीत
बतौड लीड हीरो दिलजीत की पहली फिल्म थी 'द लॉयन ऑफ पंजाब', लेकिन अफसोस उनकी यह फिल्म फ्लॉप हो गई।
हालांकि, फिल्म का गाना 'लक 28 कुड़ी दा' जबरदस्त हिट हुआ और पहली बार BBC के एशियन डाउनलोड चैट में गैर बॉलीवुड गायक का गाना टॉप पर पहुंचा। इससे दिलजीत की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ।
शाहिद कपूर अभिनीत 'उड़ता पंजाब' से दिलजीत ने बॉलीवुड में एंट्री ली और पहली ही फिल्म से वह हिंदी सिनेमा में भी छा गए।
संपत्ति
कितनी है दिलजीत की संपत्ति?
दिलजीत करीब 170 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। वह ब्रांड एंडोसर्मेंट, सोशल मीडिया, विज्ञापन और लाइव कॉन्सर्ट से भी तगड़ी कमाई करते हैं। मंच पर परफॉर्म करने के लिए दिलजीत 50 लाख से 2 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं।
मुंबई, लंदन, लुधियाना और टोरंटो में भी उनका घर है। कैलिफोर्निया में एक डुप्लेक्स पर भी उन्होंने निवेश किया है, जिसकी कीमत तकरीबन 6.5 करोड़ रुपये है।
इसके अलावा दिलजीत के पास कई महंगी गाड़िया हैं।