दिलजीत दोसांझ के 'दिल-लुमिनाटी' टूर के टिकट धोखाधड़ी को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की चेतावनी
पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ के गाने हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर देते हैं। उन्होंने न सिर्फ भारत, बल्कि दुनियाभर में भी खूब नाम कमाया है। इन दिनों दिलजीत अपने 'दिल-लुमिनाटी' टूर को लेकर चर्चा में हैं, जो 26 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुरू होगा। इस कार्यक्रम के टिकटों को लेकर प्रशंसकों में होड़ मची हुई है। अब दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन टिकट धोखाधड़ी के बीच लोगों के लिए चेतावनी जारी की।
प्रशंसकों ने दी प्रतिक्रिया
दिल्ली पुलिस ने लिखा, 'गाना सुनने के चक्कर में टिकट के लिए गलत लिंक पर पैसे देकर अपना बैंड ना बजाना।' प्रशंसक उनके पोस्ट पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'दिल्ली पुलिस मस्त है।' एक अन्य ने लिखा, 'दिल्ली पुलिस सबसे आगे है।' दिलजीत ने भी इस पोस्ट को 'दिल्ली पुलिस' लिखते हुए साझा किया। बता दें कि दिल्ली के बाद यह टूर हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बैंगलोर, इंदौर, चंडीगढ़ और गुवाहाटी में होगा।
दिलजीत के मैनेजर ने जारी किया बयान
दिलजीत के 'दिल-लुमिनाटी' टूर के प्री-सेल के दौरान टिकटों की कीमतें आसमान छू रही थीं, जिससे कई प्रशंसक निराश हो गए। गायक के मैनेजर ने खुलासा किया कि टिकटों को ऊंची कीमतों पर फिर से बेचने का चलन चल रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सौम्या साहनी ने टिकटों के बढ़ते दामों को लेकर दिलजीत को फटकार लगाई है। उन्होंने कहा था कि दिलजीत को अपने प्रशंसकों से इतनी ज्यादा कीमत वसूलने का कोई अधिकार नहीं है।