Page Loader
शाहरुख खान की तारीफ से गदगद हुए दिलजीत दोसांझ, बताया उन्हें अच्छा और सुलझा हुआ इंसान
दिलजीत ने बताया शाहरुख की सफलता का राज

शाहरुख खान की तारीफ से गदगद हुए दिलजीत दोसांझ, बताया उन्हें अच्छा और सुलझा हुआ इंसान

लेखन पलक
Jun 16, 2024
12:27 pm

क्या है खबर?

मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ के लिए 2024 बहुत खास रहा है। उनकी 'क्रू' और 'अमर सिंह चमकीला' जैसी फिल्में सभी को पसंद आईं। इन दोनों फिल्मों में उनके अभिनय के लिए ना केवल दर्शकों ने, बल्कि शाहरुख खान सरीखे सुपरस्टार ने भी दिलजीत पर खूब प्यार लुटाया है। इस बीच अब हाल में दिलजीत ने शाहरुख को लेकर अपने विचार रखे और उनकी तारीफ की। साथ ही दिलजीत ने अपनी शादी की खबरों पर भी चुप्पी तोड़ी।

प्रतिक्रिया

शाहरुख के द्वारा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता बुलाए जाने पर क्या बोले दिलजीत? 

राज शामानी को दिए इंटरव्यू में दिलजीत ने उस समय को याद किया, जब इम्तियाज अली ने उन्हें बताया था कि शाहरुख ने उन्हें देश का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता बुलाया था। उन्होंने कहा, "पता नहीं शाहरुख ने यह कैसे बोल दिया।" गायक बोले कि जब इम्तियाज ने उनसे इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि वह इतने अच्छे अभिनेता नहीं हैं। दिलजीत के अनुसार उन्हें शाहरुख की यह टिप्पणी सुनकर बहुत हैरानी हुई थी।

तारीफ

शाहरुख की तारीफ में दिलजीत ने पढ़े कसीदे 

दिलजीत ने आगे शाहरुख की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक अच्छे इंसान हैं और यही वजह है कि वह इतने बड़े ब्रांड हैं। दिलजीत ने कहा कि सबसे पहले और महत्वपूर्ण बात यह है कि एक व्यक्ति को एक अच्छा इंसान होना चाहिए। इसके बाद यह आता है कि एक व्यक्ति किसी परिस्थिति में कितना सहन कर सकता है। दिलजीत बोले, "आपकी ताकत के हिसाब से ही आपको चीजें मिलेंगी और शाहरुख.. किंग खान बनने के हकदार हैं।"

मेहनत

सुलझे हुए कलाकार हैं शाहरुख- दिलजीत

दिलजीत ने बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि भारत से बाहर के लोग शाहरुख के साथ देश को जोड़ते हैं, जो एक बहुत बड़ी बात है। गायक यहीं नहीं रुके( उन्होंने किंग खान को एक सुलझा हुआ कलाकार बताया, जिन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है। दिलजीत के अनुसार, भगवान ने शाहरुख को वह दिया है, जो वह बर्दाश्त कर सकते हैं। उनके मुताबिक, हर कोई इतनी भारी फैन फॉलोइंग बर्दाश्त करने की क्षमता नहीं रखता।

निजी जिंदगी 

कौन है दिलजीत का पहला प्यार?

दिलजीत ने अपने पहले प्यार के बारे में बताते हुए कहा, "मैं खुद से पागलों की तरह प्यार करता हूं। मैं आपसे प्यार करता हूं तो मुझे लगता है मेरा पहला प्यार तो मैं ही हूं।" बता दें, अभिनेता अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करना पसंद नहीं करते हैं। पिछले काफी समय से ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि वह शादीशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है। हालांकि, दिलजीत ने इन अफवाहों पर कोई टिप्पणी नहीं की।

जानकारी

'जट्ट एंड जूलियट 3' की रिलीज के लिए तैयार दिलजीत

इस साल दो हिट फिल्में देने के बाद दिलजीत अब अपनी पंजाबी फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट 3' की रिलीज के लिए तैयार हैं। यह 27 जून को रिलीज होगी। वह 'द टुनाइट शो विद जिमी फॉलन' में भी प्रदर्शन करते दिखेंगे।