Page Loader
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले दिलजीत दोसांझ, तस्वीरें साझा कर लिखा- यादगार पल 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले दिलजीत दोसांझ (तस्वीर: एक्स/@diljitdosanjh)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले दिलजीत दोसांझ, तस्वीरें साझा कर लिखा- यादगार पल 

Jan 02, 2025
09:58 am

क्या है खबर?

गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर मुलाकात की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। तस्वीरों में मोदी गायक की पीठ भी थपथपाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, '2025 की शानदार शुरुआत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ एक बहुत ही यादगार मुलाकात। हमने संगीत के अलावा कई चीजों पर बात की।' यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

वीडियो

दिलजीत ने मोदी के सामने गाया गाना 

दिलजीत में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पर साझा किया है, जिसमें वह मोदी से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। इस मुलाकात के वीडियो में दिलजीत को एक पंजाबी गाना गाते हुए देखा जा सकता है। खास बात यह है कि जब गायक गाना गा रहे थे तो मोदी मेज पर तबले की थाप देते नजर आए। उनका यह अंदाज प्रशंसकों को पसंद आ रहा है। वीडियो में मोदी को दिलजीत की तारीफ करते हुए देखा जा सकता है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें