दिलजीत दोसांझ से मिले कनाडा के प्रधानमंत्री, लिखा- पंजाब का एक लड़का इतिहास बना सकता है
दिलजीत दोसांझ वो नाम हैं, जिन्होंने न सिर्फ भारत, बल्कि दुनियाभर में अपनी एक खास पहचान बनाई है। हाल ही में कनाडा में उनका कार्यक्रम होने वाला था। उससे पहले ही कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो उनसे मिलने स्टेडियम पहुंचे। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जस्टिन स्टेडियम में दाखिल होते हैं। वह स्टेज पर रिहर्सल कर रहे दिलजीत की तरफ थिरकते हुए बढ़ते हैं। पहले नमस्ते करते हैं, फिर दिलजीत को गले लगा लेते हैं।
प्रधानमंत्री ने लिखी ये बात
वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर दिलजीत ने लिखा, 'विविधता कनाडा की ताकत है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो बन रहे इतिहास को देखने आए। हमने रोजर्स सेंटर में सारे टिकट बेच दिए।' जस्टिन ने एक्स पर दिलजीत संग तस्वीरें साझा कर लिखा, 'शो से पहले दिलजीत को शुभकामनाएं देने रोजर्स सेंटर आया। कनाडा एक महान देश है, जहां पंजाब का एक लड़का इतिहास बना सकता है और स्टेडियम बेच सकता है। विविधता सिर्फ हमारी ताकत नहीं है। यह एक महाशक्ति है।'
यहां देखिए वीडियो
यहां देखिए जस्टिन ट्रुडो का पोस्ट
बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं दिलजीत
दिलजीत पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता, डांसर और मशहूर गायक हैं। उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में भी शानदार अभिनय किया है। अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए उन्हें देशभर में पसंद किया जाता है। वह अंतरराष्ट्रीय मंचाें पर कई दफा भारत का मान बढ़ा चुके हैं।