दिलजीत की 'जसवंत सिंह खालरा बायोपिक' पहुंची टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह
पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ इन दिनों जसवंत सिंह खालरा की बायोपिक को लेकर खूब चर्चा में हैं। मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर बनी यह फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों से घिर चुकी है। अब जो खबर आ रही है, उससे दिलजीत के प्रशंसक तो बेशक फूले नहीं समाएंगे। दरअसल, उनकी इस फिल्म को लोकप्रिय टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में दिखाया जाएगा। फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर का ऐलान खुद दिलजीत ने कर दिया है।
11 सितंबर को हो सकता है फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर
दिलजीत की इस फिल्म को टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह (TIFF) में प्रदर्शित करने के लिए चुना गया है, जो बेशक फिल्म की पूरी टीम के लिए सम्मान की बात है। निर्माता अपनी फिल्म को TIFF जैसे प्रतिष्ठित महोत्सव में ले जाने के लिए उत्साहित हैं। दिलजीत ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर खुशी जाहिर की है। खबर है कि फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 11 सितंबर को होगा। हालांकि, दिलजीत या निर्माताओं की तरफ से तारीख की पुष्टि नहीं हुई है।
दिलजीत का पोस्ट
फिल्म को मिला नया नाम
फिल्म का नाम 'घल्लूघारा' से बदलकर 'पंजाब 95' कर दिया गया है और इसकी पहली झलक भी सामने आ गई है। निर्माता पिछले साल दिसंबर से सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। इस फिल्म को पहले जहां CBFC सर्टिफिकेट नहीं दे रहा था, वहीं अब इसे 'A' सर्टिफिकेट देकर इसमें 21 कट लगाए गए हैं। बोर्ड ने फिल्म को 'A' सर्टिफिकेट दिया है, क्योंकि उसे इसके कुछ हिस्से काल्पनिक लगे और पसंद नहीं आए।
निर्माता रॉनी स्क्रूवाला की फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' भी पहुंची थी TIFF
यह फिल्म रॉनी स्क्रूवाला के होम प्रोडक्शन RSVP के बैनर तले बनी है। इससे पहले 2018 में उनकी फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' भी टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में दिखाई गई थी। यही नहीं इसने समारोह में प्रतिष्ठित 'पीपुल्स चॉइस अवॉर्ड: मिडनाइट मैडनेस' भी अपने नाम किया था। रॉनी इससे पहले दमदार कंटेंट वाली कई फिल्में दर्शकों के बीच पेश कर चुके हैं। इसमें 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक', 'सोन चिड़िया' और 'द स्काई इज पिंक' जैसी फिल्में शामिल हैं।
कौन थे जसवंत सिंह खालरा?
यह फिल्म 1990 के दशक में सिख मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने हजारों अज्ञात लोगों के अपहरण, हत्या और दाह संस्कार के सबूत जुटाए थे। फिल्म का निर्देशन हनी त्रेहान ने किया है। दिलजीत के अलावा इसमें अर्जुन रामपाल भी अहम भूमिका में हैं। 1995 में जसवंत की गुमशुदगी और फिर लाश ने राजनीति से लेकर पुलिस प्रशासन तक की नींद उड़ा दी थी। इस मामले में 7 पुलिसवालों को सजा भी हुई थी।
दिलजीत की आने वाली दूसरी फिल्में
दिलजीत ने फिल्म 'उड़ता पंजाब' से बॉलीवुड में अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। इस बीच वह 'सूरमा' और 'गुड न्यूज' जैसी कई हिंदी फिल्मों में दिखे। जल्द ही दिलजीत, इम्तियाज अली की फिल्म 'चमकीला' और करीना कपूर के साथ 'द क्रू' में नजर आएंगे।