
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड पर दिलजीत दोसांझ बोले- ये सरकार की नालायकी है
क्या है खबर?
गायक अभिनेता दिलजीत दोसांझ अपने राजनीतिक और सामाजिक विचारों को भी खुलकर रखते हैं। पंजाब की राजनीति पर वह अक्सर मुखर होकर अपनी बात कहते हैं।
अब एक इंटरव्यू में उन्होंने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने दावा किया कि यह हत्या राजनीति के कारण हुई।
उन्होंने सिद्धू के माता-पिता के प्रति भी अपनी संवेदनाएं जाहिर कीं। उन्होंने अन्य कलाकारों के प्रति भी अपनी चिंताएं जाहिर की हैं।
बयान
यह दुखद है, इस बारे में बात करना भी मुश्किल- दिलजीत
फिल्म कंपैनियन से बातचीत में दिलजीत दोसांझ ने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।
दिलजीत ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि कोई कलाकार किसी के साथ कुछ गलत कर सकता है। यह बेहद दुखद है। इस बारे में बात करना भी काफी मुश्किल है। आप सोचिए किसी का एक ही बच्चा है और उसकी मौत हो गई। उनके माता-पिता इस तकलीफ के साथ कैसे जी रहे हैं। हम इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते। यह केवल वही जानते हैं।"
गुस्सा
हत्या के लिए दिलजीत ने राजनीति को कोसा
मूसेवाला की हत्या के लिए राजनीति को कोसते हुए दिलजीत ने कहा, "100 प्रतिशत ये सरकार की नालायकी है। यह राजनीति है और राजनीति बहुत गंदी है। भगवान से हम प्रार्थना कर सकते हैं कि उनको इंसाफ मिले और ऐसी त्रासदी फिर न हो। हम यहां एक-दूसरे को मारने के लिए नहीं हैं, लेकिन ऐसे शुरू से होता आ रहा है। कलाकारों की पहले भी हत्या हुई है। यह 100 प्रतिशत सरकार की गलती है।"
हत्याकांड
गोली मारकर की गई थी मूसेवाला की हत्या
इस साल 29 मई को मानसा जिले में मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह अपने क्रांतिकारी रैप के लिए जाने जाते थे।
वह अपने दोस्तों के साथ जीप से जा रहे थे, तभी अन्य गाड़ियों से आए हमलवारों ने उन्हें घेर कर उनकी जीप पर गोली बरसाना शुरू कर दिया था।
हमले के एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने सिद्धू की सुरक्षा वापस ली थी। इस फैसले के लिए सरकार की खूब किरकिरी हुई थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल ही में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को अमेरिका के कैलिफोर्निया में पकड़ा गया है। उसे हिरासत में ले लिया गया है। सिद्धू की हत्या के बाद गोल्डी ने इसकी जिम्मेदारी ली थी।
फिल्मी सफर
अमर सिंह चमकीला की बायोपिक में नजर आएंगे दिलजीत
दिलजीत के काम की बात करें तो वह हाल ही में आई नेटफ्लिक्स की फिल्म 'जोगी' में नजर आए थे। यह फिल्म सिख दंगों पर आधारित थी।
इसके अलावा उनका नाम इम्तियाज अली की एक फिल्म से जुड़ा है। यह फिल्म पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला की बायोपिक है। 1988 में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
दिलजीत बॉलीवुड की 'उड़ता पंजाब', 'सूरमा', 'फिलौरी' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।