
'चमकीला': इम्तियाज अली ने की दिलजीत दोसांझ की तारीफ तो छलक पड़े अभिनेता के आंसू
क्या है खबर?
अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' के प्रचार में व्यस्त हैं।
इम्तियाज अली ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। परिणीति चोपड़ा भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
आज (28 मार्च) निर्माताओं ने मुंबई में एक कार्यक्रम में 'अमर सिंह चमकीला' का टीजर किया, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में इम्तियाज ने दिलजीत की तारीफों के पुल बांधे, जिसे सुन अभिनेता की आंखों से आंसू छलक पड़े।
बयान
अभी आपको लंबा सफर तय करना है- इम्तियाज
फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान इम्तियाज ने दिलजीत और उनकी कला की जमकर प्रशंसा की।
उन्होंने कहा, "दिलजीत ने अभी शुरुआत की है और उन्हें अभी लंबा सफर तय करना है। सब कहते हैं आपने बहुत कुछ हासिल कर लिया है, लेकिन ये बस आपकी शुरुआत है। आप जहां भी जाओगे, हम आपके साथ रहेंगे।"
इम्तियाज से अपनी तारीफ सुन दिलजीत भावुक हो गए। इस दौरार परिणीति ने उनका हौसला बढ़ाया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Imtiaz Ali Just Said That #diljitdosanjh Is The Biggest Star and that made the GOAT Emotional at the launch of film pic.twitter.com/hkTJeeeXg0
— Bollywood World (@bwoodworld) March 28, 2024