दिलजीत दोसांझ ने 'अमर सिंह चमकीला' से पहले इन फिल्मों में अपने अभिनय से जीते दिल
क्या है खबर?
मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ बेशक अपने आपको एक अभिनेता ना मानते हों, लेकिन वह अक्सर पर्दे पर अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत लेते हैं।
इसका हालिया उदाहरण 'अमर सिंह चमकीला' है, जिसमें चमकीला का किरदार निभाकर दिलजीत अमर हो गए।
अभिनेता की अदायगी देख सभी उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब उन्होंने अभिनय से दर्शकों की वाहवाही लूटी हो।
आइए दिलजीत की बेहतरीन हिंदी फिल्मों के बारे में जानें।
#1
'गुड न्यूज'
2019 की फिल्म 'गुड न्यूज' उस साल की हिट फिल्मों में शुमार है, जिसमें दर्शकों को हंसी और सीख का डबल डोज मिला।
राज मेहता निर्देशित फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत और कियारा आडवाणी थे।
फिल्म की कहानी IVF के माध्यम से माता-पिता बनने की यात्रा पर निकले 2 जोड़ों की है। इसमें दिलजीत ने हनी बत्रा का किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्हें दर्शकों से सराहना मिली थी।
'गुड न्यूज' अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
#2
'उड़ता पंजाब'
अभिषेक चौबे निर्देशित क्राइम थ्रिलर 'उड़ता पंजाब' को कौन भूल सकता है।
साल 2016 में रिलीज हुई विवादित फिल्म में पंजाब में ड्रग्स की काली दुनिया से जूझते युवाओं की वास्तविक संघर्ष को गहराई से दिखाया गया है।
शाहिद कपूर, करीना और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म में दिलजीत ने पुलिसवाले का किरदार निभाया था। फिल्म में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिलजीत ने समीक्षकों से खूब तारीफें पाई थीं।
'उड़ता पंजाब' ZEE5 पर देखी जा सकती है।
#3
'सूरमा'
साल 2018 में रिलीज हुई 'सूरमा' एक प्रेरणादायक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है।
शाद अली द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारतीय हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी संदीप सिंह की सच्ची कहानी दिखाती है।
दिलजीत द्वारा अभिनीत इस फिल्म में संदीप के उभरते हॉकी खिलाड़ी से लेकर जीवन बदलने वाली चोट का सामना करने तक की यात्रा को दिखाया गया है।
फिल्म में दिलजीत ने संदीप के किरदार को पूरी मेहनत से निभाया, जिसके लिए उनकी प्रशंसा हुई।
'सूरमा' नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
#4
'पंजाब 1984'
दिलजीत अपनी कॉमेडी और हल्के-फुल्के किरदारों के लिए काफी मशहूर हैं। हालांकि, कई बार अभिनेता पर्दे पर अपने गंभीर किरदारों से दर्शकों का दिल चुरा चुके हैं।
इनमें 'पंजाब 1984' से उनका शिव का किरदार भी है।
फिल्म में पंजाब में हुए विद्रोह से सामाजिक जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा, यह बखूबी दिखाया गया है। यह एक मां (किरण खेर) की कहानी है, जो अपने लापता बेटे की तलाश कर रही है।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
#5
'क्रू'
इस सूची में इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'क्रू' का नाम भी शामिल है।
करीना, तब्बू और कृति सैनन अभिनीत इस बेहतरीन फिल्म में भी दिलजीत ने अपने अभिनय से सभी का दिल जीत लिया था।
जयवीर सिंह के किरदार में दिलजीत ने शानदार प्रदर्शन किया है।
यह फिल्म कोहिनूर एयरलाइंस में काम करने वाली 3 एयर होस्टेस के इर्द-गिर्द घूमती है। वे अपनी ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए लालच के जाल में फंस जाती हैं।
जानकारी
'नेटफ्लिक्स' पर रिलीज हुई 'अमर सिंह चमकीला'
दिलजीत की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इम्तियाज अली निर्देशित फिल्म में दिलजीत के अलावा परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में दिखाई दी हैं। इम्तियाज के निर्देशन के साथ ही दोनों कलाकारों के अभिनय की भी तारीफ हो रही है।