
अभिनेता दिलीप कुमार की हालत स्थिर, कुछ दिनों में मिल जाएगी अस्पताल से छुट्टी
क्या है खबर?
दिलीप कुमार को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनकी पत्नी सायरा बानो ने कहा था कि उन्हें कुछ दिनों से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।
अब अभिनेता के स्वास्थ्य से जुड़ी ताजा जानकारी सामने आई है। दिलीप की हालत स्थिर है और कुछ दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी
दिलीप के ट्विटर हैंडल पर दी गई हेल्थ अपडेट
98 वर्षीय दिलीप रविवार को अस्पताल में भर्ती हुए थे। डॉक्टर जलील पार्कर की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
अक्सर दिलीप के बीमार होने के बाद सोशल मीडिया पर उनके स्वास्थ्य के बारे में भ्रामक जानकारी फैलती है। इसको लेकर दिलीप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई है।
उनके ट्विटर पोस्ट में लिखा गया, 'व्हाट्सएप पर दी गई जानकारियों पर विश्वास न करें। साब की तबीयत स्थिर है।'
सूचना
दो-तीन दिनों में अस्पताल से लौट जाएंगे दिलीप
अभिनेता के ट्विटर पोस्ट में बताया गया कि वह दो-तीन दिनों में अस्पताल से वापस लौट जाएंगे। साथ ही इस पोस्ट में उनके प्रशंसकों के प्रति भी आभार जताया गया।
दिलीप का इलाज कर रहे डॉक्टर जलील ने बताया कि अभिनेता को बाइलेटरल प्ल्यूरल इफ्यूजन नामक बीमारी है। सामान्य भाषा में कहें तो इस बीमारी में फेफड़े में पानी भर जाता है। दिलीप भी यही समस्या से गुजर रहे हैं।
जलील ने बताया कि फिलहाल दिलीप ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए दिलीप का ट्विटर पोस्ट
Don’t believe in WhatsApp forwards.
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) June 6, 2021
Saab is stable.
Thank you for your heart-felt duas and prayers. As per doctors, he should be home in 2-3 days. Insh’Allah.
जानकारी
पिछले महीने ही चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे दिलीप
खबरों की मानें तो ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल कम होने के बाद दिलीप को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।
पिछले महीने भी दिलीप को जरूरी चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस वक्त दो दिनों तक अस्पताल में भर्ती होने के बाद अभिनेता को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।
इसके बाद सायरा ने प्रशंसकों को दिलीप के लिए दुआ करने के बदले आभार व्यक्त किया था। सायरा समय-समय पर दिलीप का हेल्थ अपडेट देती रहती हैं।
देखभाल
कोरोना काल में दिलीप का ख्याल रख रहीं सायरा
दिलीप खराब स्वास्थ्य के चलते कई बार अस्तपाल में भर्ती हो चुके हैं। कोरोना काल में सायरा उनका खास ख्याल रख रही हैं।
उन्होंने दिलीप को किसी भी तरह के संक्रमण से बचाने के लिए पूरा इंतजाम किया हुआ है। पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से दिलीप अपने दो भाईयों को खो चुके हैं।
कोरोना के कारण अभी भी मुंबई के हालात सही नहीं हैं। ऐसे में सायरा और दिलीप दोनों काफी एहतियात बरत रहे हैं।
करियर
ऐसा रहा दिलीप का फिल्मी सफर
कई सालों से फिल्मों से दूर रहने के बावजूद दिलीप कुमार की लोकप्रियता कम नहीं हुई है।
उनका फिल्मी करियर 1944 में फिल्म 'ज्वार भाटा' से शुरू हुआ था, लेकिन महबूब खान की फिल्म 'अंदाज' से वह चर्चा में आए थे। फिल्म 'जुगनू' ने बॉलीवुड में दिलीप को हिट फिल्मों के स्टार की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया था।
'दीदार' और 'देवदास' जैसी फिल्मों में गंभीर भूमिकाओं के लिए मशहूर होने के कारण उन्हें ट्रैजडी किंग कहा जाने लगा।