
14 दिन के अंदर दिलीप कुमार के दूसरे भाई का भी निधन, कोरोना से थे संक्रमित
क्या है खबर?
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के परिवार से फिर एक दुख की खबर आई है। दरअसल, उनके छोटे भाई एहसान खान का निधन हो गया है। कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उनका मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
इसी महामारी के चलते उन्होंने बीते बुधवार की रात हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन की खबर से पूरे परिवार में शोक की लहर है।
इलाज
वेंटिलेटर पर चल रहा था इलाज
गौरतलब है कि एहसान खान 90 साल के थे। लीलावती अस्पताल के डॉक्टर जालिल पार्कर के अनुसार एहसान पहले ही दिल की बीमारी, हाइपर टेंशन और एल्जाइमर जैसी समस्याओं से जूछ रहे थे।
कुछ समय पहले ही सांस फूलने की परेशानी के कारण उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें अस्पताल में रहकर ही बेहतर इलाज करवाने की सलाह दी। उनका वेंटिलेटर पर इलाज चल रहा था।
बुरी खबर
14 दिनों में परिवार के लिए दूसरी बुरी खबर
बीते 21 अगस्त को दिलीप कुमार के सबसे छोटे भाई असलम खान की भी कोरोना संक्रमित होने की वजह से मौत हो गई थी। उन्हें भी एहसान के साथ ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। दोनों ही भाईयों का इलाज वेंटिलेटर पर चल रहा था।
एहसान और असलम को 15 अगस्त के दिन लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया था।
बीते 14 दिनों में लगातार दूसरी बुरी खबर ने परिवार को पूरी तरह से झकझोर दिया है।
जानकारी
11 भाई-बहन थे दिलीप कुमार
दिलीप के परिवार की बात करें तो वह 11 भाई बहन थे। जिसमें उनके भाई नासिर खान, नूर मोहम्मद, एहसान खान, असलम खान और आयुब सरवार थे। जबकि दिलीप की बहने सईदा खान, सकीना खान, फरीदा खान, फौजिया खान, अख्तर आसिफ, ताज खान भी हैं।
अपील
दिलीप कुमार ने की थी फैंस से घर में ही रहने की अपील
गौरतलब है कि दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार 97 साल के हो चुके हैं। पत्नी सायरा बानो हमेशा उनकी देखभाल में लगी रहती हैं। इसके अलावा दिलीप सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं।
उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के लिए भी अपने प्रशंसकों को आगाह किया था। अप्रैल में उन्होंने चार लाइन की एक शायरी के साथ सभी लोगों से कोरोना काल में अपने घर में ही रहने की अपील की थी।
ट्विटर पोस्ट
देखिए दिलीप कुमार का ट्वीट
I urge you to #StayHomeSaveLives during this #COVID19pandemic
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) April 1, 2020
Dawa bhi, dua bhi
Auron se faslaa bhi
Ghareeb ki khidmat
Kamzor ki seva bhi
दवा भी दुआ भी
औरों से फासला भी
ग़रीब कि खिदमत
कमज़ोर कि सेवा भी
आंकड़े
24 घंटे में पहली बार सामने आए 80,000 से ज्यादा नए मामले
कोरोना का कहर हर दिन बढ़ता जा रहा है। देशभर में पिछले 24 घंटे में पहली बार 83,883 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 38,53,406 हो चुकी है। जबकि 67,376 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है।
भारत के सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य महाराष्ट्र की बात करें तो यहां अब तक 8,25,739 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जबकि 25,195 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।