55 सालों के साथ को मौत ने कर दिया जुदा, ऐसी है दिलीप-सायरा की प्रेम कहानी
बॉलीवुड के ट्रैजेडी किंग दिलीप कुमार दुनिया से रुख्सत हो गए हैं। करियर की तरह सायरा बानो के साथ उनकी प्रेम कहानी भी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही। दोनों का रिश्ता कुछ ऐसा रहा, जिसकी आज भी मिसालें दी जाती हैं। भले ही मौत एक पल में ही इस जोड़ी को तोड़कर चली गई हो, लेकिन दोनों के सच्चे और निस्वार्थ प्रेम को हमेशा याद किया जाएगा। आइए जानते हैं उनकी प्रेम कहानी से जुड़ीं कुछ बातें।
98 साल की उम्र में दिलीप ने दुनिया को अलविदा कहा
दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का आज 98 साल की उम्र में निधन हो गया है। मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। सांस लेने में दिक्कत होने के बाद 30 जून को उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
साये की तरह दिलीप कुमार के साथ रहीं सायरा
55 साल की शादी के सफर में सायरा बानो ने कभी दिलीप कुमार का साथ नहीं छोड़ा। हर सुख-दुख की घड़ी में वह अपने 'साहब' के साथ साये की तरह साथ रहीं। इस बारे में बात करते हुए बानो ने कहा था, "मैं इस वजह से दिलीप साहब की देखभाल नहीं कर रही हूं कि लोग मेरे समर्पण की तारीफ करें। मैं बस उनके पास रहना चाहती हूं। उन्हें महसूस करना चाहती हूं कि वह मेरे साथ हैं।"
दिलीप से 22 साल छोटी हैं सायरा
16 साल की उम्र में फिल्मों में डेब्यू करने वाली सायरा ने साल 1966 में दिलीप कुमार से शादी की थी। उस समय उनकी उम्र 22 साल थी और दिलीप 44 साल के थे।
जब सायरा की खूबसूरती पर जान लुटा चुके थे दिलीप
सायरा ने कई मौकों पर यह बात कबूल की है कि वह दिलीप पर फिदा थीं। वह उनके साथ काम भी करना चाहती थीं, लेकिन दिलीप ऐसा नहीं चाहते थे। उन्हें लगता था कि सायरा उनसे बहुत छोटी हैं और उनकी जोड़ी साथ में नहीं जमेगी, लेकिन एक दिन जब दिलीप कुमार ने सायरा बानो को ब्रोकेड की साड़ी पहने हुए देखा तो देखते ही रह गए। उसी पल से वह सायरा की खूबसूरती पर अपनी जान लुटा चुके थे।
सायरा संग काम करने को तैयार हो गए दिलीप
दिलीप ने बताया था, "जब मैं सायरा के घर की तरफ बढ़ा तो मेरी नजरें सायरा पर पड़ीं जो अपने नए घर में ब्रोकेड की साड़ी पहने खड़ी थीं। वह अब कोई छोटी सी लड़की नहीं थीं, जिसके साथ मैं काम करने से बच रहा था।" उन्होंने कहा, "लगता था कि मेरी हीरोइन के लिहाज से वह बहुत छोटी हैं। वह तो मेरी उम्मीद से भी कहीं ज्यादा खूबसूरत निकलीं। मैं बस आगे बढ़ा और सायरा बानो से हाथ मिलाया।"
..जब दिलीप कुमार ने सायरा को किया शादी के लिए प्रपोज
जब दिलीप ने पहली मुलाकात में सायरा बानो की खूबसूरती की तारीफ की तो सायरा मन ही मन खुश थीं। इसका जिक्र सायरा ने एक इंटरव्यू में किया था। दिलीप और सायरा की जोड़ी बनाने में सायरा की मां और एक्ट्रेस नसीम बानो ने बड़ी भूमिका निभाई थी। नसीम ने ही दिलीप से कहा था कि वह सायरा को शादी के लिए प्रपोज करें। सायरा ने प्रपोजल स्वीकार कर लिया और 11 अक्टूबर, 1966 को दोनों ने शादी कर ली।
दिलीप के लिए सायरा ने छोड़ दी फिल्मी दुनिया
सायरा बानो और दिलीप कुमार अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश थे, लेकिन इंडस्ट्री में बहुत से लोगों को लगता था कि उनका रिश्ता जल्द ही टूट जाएगा। इसकी वजह मानी जा रही थी दिलीप कुमार के अफेयर और लिंकअप्स की चर्चा, लेकिन सायरा ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के लिए फिल्मी दुनिया भी छोड़ दी। उन्होंने खुद को एक हाउसवाइफ के तौर पर ढाल लिया और दिलीप कुमार की देख-रेख में लग गईं।