'दिल चाहता है' का सीक्वल बनाने का ख्याल दिमाग में कभी नहीं आया- फरहान
क्या है खबर?
20 साल पहले रिलीज हुई 'दिल चाहता है' एक सफल फिल्म थी। फिल्म आज ही के दिन 2001 में रिलीज हुई थी।
फिल्म में सुपरस्टार आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना तीन दोस्तों के रूप में नजर आए थे। काफी समय से इस फिल्म के सीक्वल बनने की बात चल रही थी।
अब एक इंटरव्यू में फिल्म के निर्देशक फरहान अख्तर ने कहा है कि उनके दिमाग में कभी इस फिल्म का सीक्वल बनाने का ख्याल नहीं आया।
जानकारी
फिल्म से फरहान ने किया था निर्देशन में डेब्यू
समाचार एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में फरहान ने कहा है कि 'दिल चाहता है' का सीक्वल बनाने का ख्याल उनके दिमाग में कभी नहीं आया।
इस फिल्म में तीन दोस्तों के जीवन में आए उतार-चढ़ाव को फिल्माया गया है। फिल्म में दिखाया गया है कि जीवन और लव लाइफ में कई बदलाव आते हैं।
फिल्म में प्रीति जिंटा, सोनाली कुलकर्णी और डिंपल कपाड़िया भी नजर आई थीं। फिल्म से फरहान ने निर्देशन में डेब्यू किया था।
सूचना
फिल्म के कैरेक्टर को कलमबद्ध करने की कोई योजना नहीं
फरहान ने कहा कि अमेरिकी फिल्म निर्माता रिचर्ड लिंकलेटर की रोमांटिक फिल्म ट्रायोलॉजी 'बिफोर' की कहानी हर 9 साल बाद इसके लीड कैरेक्टर के साथ आगे बढ़ती है।
उन्होंने स्पष्ट तौर पर फिल्म ट्रायोलॉजी 'बिफोर' का उदाहरण देते हुए कहा कि उनके पास यह बताने के लिए कोई योजना नहीं है कि उनके कैरेक्टर आज कहां हैं।
फरहान ने कहा कि उन्होंने कभी ऐसा नहीं सोचा कि 20 साल बाद उनके ये तीनों लीड कैरेक्टर कहां होंगे।
जानकारी
फिल्म के जरिए फरहान ने किया था एक्सेल एंटरटेनमेंट को लॉन्च
जब 'दिल चाहता है' रिलीज हुई थी तो फिल्म के निर्देशक फरहान की उम्र केवल 27 साल थी। आज फरहान 47 साल के हो चुके हैं। यह एक ऐसी फिल्म थी, जिसे दर्शकों ने सराहा था।
फिल्म को IMDb की वेबसाइट पर भी दस में से 8.1 रेटिंग्स मिले हुए हैं। 'दिल चाहता है' नए दशक की एक निर्णायक फिल्म बन गई थी।
इस फिल्म के जरिए ही फरहान ने अपनी प्रोडक्शन कपंनी एक्सेल एंटरटेनमेंट को भी लॉन्च किया था।
सूचना
फिल्म की 20वीं वर्षगांठ पर भावनाओं से भरे हैं फरहान
निर्देशन के साथ फरहान ने इस फिल्म का लेखन भी किया था। फिल्म की 20वीं वर्षगांठ से पहले फरहान ने कहा कि वह वाकई में फिल्म को लेकर भावनाओं से भरे हुए हैं।
फिल्म के म्यूजिक को शंकर एहसान लॉय ने दिया था। इस फिल्म के गाने के बोल मशूहर लेखक और फरहान के पिता जावेद अख्तर ने लिखे थे।
फरहान की यह फिल्म दोस्ती पर आधारित यादगार फिल्मों में शुमार की जाती है।