डिएगो मैराडोना की बायोग्राफिकल सीरीज का ट्रेलर जारी, 29 अक्टूबर को भारत में होगा प्रसारण
डिएगो मैराडोना ने फुटबॉल की दुनिया में एक बड़ा मुकाम हासिल किया था। उन्होंने अर्जेंटीना फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बनाई थी। सफल खिलाड़ी के तौर पर पहचान बनाने के बावजूद उनकी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले। अमेजन प्राइम वीडियो उनकी जिंदगी पर आधारित वेब सीरीज 'मैराडोना ब्लेस्ड ड्रीम' बना रही है। अब सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। भारत में सीरीज का प्रसारण 29 अक्टूबर को अमेजन प्राइम पर होगा।
हिन्दी सहित इन भाषाओं में रिलीज होगी सीरीज
मैराडोना की जिंदगी पर आधारित इस बायोग्राफिकल सीरीज को अंग्रेजी, हिन्दी, मलयालम, तमिल, तेलुगु और बंगाली में रिलीज किया जाएगा। सीरीज में फुटबॉल के इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में से एक रहे मैराडोना की जीत और चुनौतियों की कहानियों को फिल्माया जाएगा। सीरीज के ट्रेलर में मैराडोना की अद्भुत झलक देखने को मिली है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे उनमें बचपन से फुटबॉल के प्रति जुनून और लगाव था।
ऐसा है सीरीज का ट्रेलर
ट्रेलर में मैराडोना का बार्सिलोना और नेपोली जैसी फुटबॉल टीमों के साथ का सफर दिखाया गया है। इस वेब सीरीज में मैक्सिको में 1986 के विश्व कप में मैराडोना की भूमिका पर भी प्रकाश डाला गया है। सीरीज के पहले सीजन में कुल 10 एपिसोड होंगे। दुनियाभर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में इस सीरीज का प्रसारण होगा। एलेजांद्रो ऐमेट्टा के कंधे पर इस सीरीज के निर्देशन की जिम्मेदारी है।
सीरीज में दिखेंगे ये कलाकार
अर्जेंटीना के अभिनेता जुआन पालोमिनो, निकोलस गोल्डस्मिट और नाजारेनो कासेरो सीरीज में मैराडोना के जीवन के विभिन्न चरणों को पर्दे पर उतारेंगे। इसके अलावा सीरीज में लौरा एस्क्विवेल, जूलियट कार्डिनली, मर्सिडीज मोरान, पीटर लैंजानी और पेपे मोंजे भी अहम भूमिकाओं में हैं। स्टारडम से लेकर मैराडोना के विवादों तक के सफर को सीरीज में दिखाया जाएगा। उनकी जिंदगी के हर एक पहलू को कवर किया जाएगा। 1-5 एपिसोड अक्टूबर में रिलीज होंगे, जबकि 6-10 एपिसोड नवंबर में रिलीज होंगे।
मैराडोना का शानदार रहा करियर
मैराडोना का निधन नवंबर, 2020 में हो गया था। दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हुआ था। मैराडोना ने अर्जेंटिनोस जूनियर के साथ 16 साल की उम्र में अपना प्रोफेशनल करियर शुरू किया था। क्लब करियर में सात क्लबों के लिए खेलने वाले मैराडोना ने 588 मैचों में 312 गोल दागे हैं। अर्जेंटीना के लिए खेले 106 मैचों में उन्होंने कुल 42 गोल दागे हैं। अर्जेंटीना के लिए उन्होंने चार विश्व कप खेला है।