राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल खेल चुकी हैं जेनेलिया डिसूजा, लियोनल मेसी हैं पसंदीदा फुटबॉलर
अभिनेता रितेश देशमुख की पत्नी और अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी के जरिए दर्शकों के बीच अपनी एक अलग और खास पहचान बनाई है। जेनेलिया ने साल 2003 में आई फिल्म 'तुझे मेरी कसम' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। हिंदी के अलावा उन्होंने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और मराठी फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं जेनेलिया राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल खेल चुकी हैं?
राज्य स्तर पर एथलीट रह चुकी हैं जेनेलिया
आज यानी 5 अगस्त को जेनेलिया अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। 'मस्ती', 'मेरे बाप पहले आप', 'रेडी', 'जाने तू या जाने ना', 'ट्रायल पीरियड', 'वेद' और 'मिस्टर मम्मी' उनकी बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। मॉडलिंग और फिल्मों के अलावा वह खेलों में भी रुचि रखती हैं। जेनेलिया राज्य स्तर पर एथलीट रह चुकी हैं। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल भी खेला है। फुटबॉल को लेकर उनकी खास दिलचस्पी है। उनके पसंदीदा फुटबॉलर लियोनल मेसी हैं।
'सितारे जमीन पर' में नजर आएंगी जेनेलिया
जेनेलिया की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह फिल्म 'सितारे जमीन पर' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करती हुई नजर आएंगी। इस फिल्म में आमिर खान मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म के निर्देशन की कमान आरएस प्रसन्ना ने संभाली है। आमिर इस फिल्म का निर्माण अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ मिलकर कर रहे हैं। 'सितारे जमीन पर' 27 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है।