Page Loader
'किसी का भाई...': जगपति बाबू को सलमान से भिड़ने के लिए बाल डाई क्यों करने पड़े?
जगपति बाबू का खुलासा, सलमान खान संग भिड़ने के लिए थे किए बाल डाई (तस्वीर: इंस्टा/@jagapathibabu)

'किसी का भाई...': जगपति बाबू को सलमान से भिड़ने के लिए बाल डाई क्यों करने पड़े?

Apr 20, 2023
12:59 pm

क्या है खबर?

अभिनेता जगपति बाबू दक्षिण भारतीय सिनेमा का जाना-माना नाम हैं। सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' में जगपति विलेन का अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही इस फिल्म में जगपति, सलमान के साथ भिड़ते दिखाई देने वाले हैं। अब जगपति ने सलमान के साथ काम करने का अनुभव साझा किया है। जगपति ने खुलासा किया कि शूटिंग के दौरान सलमान ने उन्हें बालों को डाई करने के लिए कहा था।

बयान

जगपति ने कही ये बात 

हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत के दौरान जगपति ने कहा, "सलमान खान के साथ सबकुछ बहुत आसान हो जाता है। वह सबकुछ इतना सहज बना देते हैं कि आपको सब सामान्य लगने लगता है और सेट पर भय खत्म हो जाता है। भाईजान चाहते थे कि मैं अपने बालों को काला कर लूं और जवान दिखूं। सलमान का मानना था कि वह अपने से बड़े व्यक्ति से नहीं लड़ सकते इसलिए मैंने अपने बाल डाई कर लिए थे।"