LOADING...
सैफ अली खान ने हटाया करीना कपूर के नाम का टैटू, वीडियो हो रहा वायरल
सैफ अली खान ने हटाया करीना के नाम का टैटू (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@actorsaifalikhan)

सैफ अली खान ने हटाया करीना कपूर के नाम का टैटू, वीडियो हो रहा वायरल

May 14, 2024
02:43 pm

क्या है खबर?

सैफ अली खान का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, हाल ही में सैफ को मुंबई हवाई अड्डे पर देखा गया था। इस दौरान हर शख्स का ध्यान अभिनेता की बांह पर बने टैटू ने खींच लिया। बता दें, सैफ ने करीना कपूर के साथ डेटिंग के शुरुआती दिनों के दौरान अपने हाथ पर अभिनेत्री के नाम का टैटू बनवाया था, जिसे अब सैफ ने नए टैटू से बदल दिया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

सैफ

सैफ ने नई फिल्म के लिए बनाया टैटू?

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सैफ ने अपनी किसी नई फिल्म के लिए नया टैटू बनाया है। फिलहाल अभिनेता ने कोई बयान जारी नहीं किया है। सैफ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'देवरा' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के जरिए वह दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रखने के तैयार हैं। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और जाह्ववी कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 'देवरा' 10 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।