LOADING...
राखी सावंत ने शादी के लिए बदला धर्म? उनके भाई राकेश दी ये प्रतिकिया
आदिल से शादी कर राखी सावंत ने बदला अपना नाम? (फोटो: इंस्टाग्राम/@rakhisawant2511)

राखी सावंत ने शादी के लिए बदला धर्म? उनके भाई राकेश दी ये प्रतिकिया

Jan 13, 2023
07:19 pm

क्या है खबर?

'ड्रामा क्वीन' के नाम से मशहूर राखी सावंत इन दिनों बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी संग शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। जहां एक ओर अभिनेत्री तस्वीरें साझा कर अपनी शादी को लीगल बता रही हैं, वहीं, दूसरी तरफ आदिल ने इस शादी से साफ इनकार कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राखी ने आदिल से शादी के बाद अपना नाम बदलकर फातिमा रख लिया है। अब इस पूरे प्रकरण पर उनके भाई राकेश की प्रतिक्रिया आई है।

राखी

राखी ने लाइफ में बहुत दुख झेला है- राकेश

राकेश का कहना है कि उन्हें अभी इस बारे में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन राखी ने जो भी किया है, वो सोच समझ के ही किया होगा। वह अपनी बहन को लेकर काफी परेशान हैं, क्योंकि राखी परिवार में सबसे छोटी है और उन्होंने शुरुआत से काफी ज्यादा दुख झेला है। गौरतलब है कि बुधवार को सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें राखी, आदिल के साथ हाथ में मैरिज सर्टिफिकेट लिए नजर आईं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखें पोस्ट