क्या इमरान हाशमी के साथ एक रोमांटिक म्यूजिकल थ्रिलर लाने की तैयारी में थे प्रदीप सरकार?
क्या है खबर?
मशहूर फिल्म निर्देशक प्रदीप सरकार का निधन 24 मार्च को हो गया था।
हंसल मेहता ने उनके निधन की पुष्टि थी, जिसके बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी।
पिछले कुछ वर्षों से प्रदीप का ध्यान नोटी बिनोदिनी की बायोपिक बनाने पर था, जिसमें कंगना रनौत नजर आने वाली थीं, लेकिन इसके साथ निर्देशक एक रोमांटिक म्यूजिकल थ्रिलर फिल्म पर भी काम कर रहे थे।
इस फिल्म के लिए वह इमरान हाशमी संग बातचीत भी कर रहे थे।
इंफो
इमरान को पसंद आई थी फिल्म
मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान को फिल्म की कहानी पसंद आई थी और वह फाइनल स्क्रिप्ट पढ़कर इसके बारे में फैसला लेने वाले थे।
यह फिल्म संगीत और अपराध का एक मिश्रण पर्दे पर लेकर आने वाली थी, जिस शैली में इमरान पहले भी सफल रह चुके हैं, चाहे वह 'कलयुग', 'गैंगस्टर', 'राज: द मिस्ट्री कंटिन्यू', या 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' हो। ऐसे में प्रदीप ने इस फिल्म के लिए इमरान से बात की थी।
स्टोरी
फिल्म की कहानी पर काम कर रहे थे निर्देशक
प्रदीप और इमरान ने इस साल मुलाकात भी की थी। अगर चीजें योजना के अनुसार होती, तो फिल्म जल्द फ्लोर पर जा सकती थी।
मिड डे के सूत्र के मुताबिक, इमरान के इसे पसंद करने के बाद से ही निर्देशक ने फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले पर काम करना शुरू कर दिया था।
दोनों संपर्क में थे और अगर इमरान फिल्म के लिए हां कह देते, तो 2023 की दूसरी छमाही में शूटिंग करने पर भी विचार हो रहा था।
बयान
फिल्म को लेकर अभिनेता का नहीं आया कोई बयान
प्रदीप के साथ फिल्म करने के बारे में इमरान की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन कहा जा रहा है कि अभिनेता ने दिवाली से पहले शूटिंग से ब्रेक लेने का जिक्र किया था क्योंकि वह तब 'टाइगर 3' के प्रचार में व्यस्त होंगे।
बता दें कि मनीष शर्मा के निर्देशन में बन रही 'टाइगर 3' में अभिनेता सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ नजर आने वाले हैं।
यह फिल्म 10 नवंबर को रिलीज होगी।
निधन
डायलिसिस पर चल रहे थे निर्देशक
प्रदीप ने 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा था। कहा जा रहा था कि वह डायलिसिस पर थे और पोटेशियम का स्तर बढ़ने के बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी।
ऐसे में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 24 मार्च को सुबह 3:30 बजे उनका निधन हो गया।
बता दें कि निर्देशक अपनी पहली फिल्म 'परिणीता' के बाद से ही लोकप्रिय हो गए थे और इसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था।
जानकारी
इन फिल्मों में नजर आएंगे इमरान
इमरान सच्ची घटना पर आधारित 'फादर्स डे' में एक जासूस के किरदार में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह कॉमेडी फिल्म 'सब फर्स्ट क्लास है' का भी हिस्सा हैं, वहीं अभिनेता की अक्षय कुमार के साथ आई पिछली रिलीज 'सेल्फी' फ्लॉप साबित हुई थी।