
क्या नेटफ्लिक्स ने रद्द कर दी सोनाक्षी सिन्हा की 'बुलबुल तरंग'?
क्या है खबर?
सोनाक्षी सिन्हा पिछले कुछ महीनों से अपनी फिल्म 'बुलबुल तरंग' को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। नेटफ्लिक्स ने मार्च में इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी।
इस फिल्म में सोनाक्षी के साथ ताहिर राज भसीन नजर आने वाले थे। अब ऐसी चर्चा है कि नेटफ्लिक्स ने सोनाक्षी की इस फिल्म को रद्द कर दिया है।
स्वाभाविक तौर पर इस खबर के बाद सोनाक्षी के प्रशंसकों को झटका लगा होगा।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
रिपोर्ट
नेटफ्लिक्स के प्रवक्ता ने दी जानकारी
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने 'बुलबुल तरंग' को रद्द करने का फैसला लिया है। नेटफ्लिक्स के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी दी है।
उन्होंने कहा, "हमने अपने पार्टनर्स के साथ मिलकर इस फिल्म को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। हम अद्भुत कलाकारों और क्रू-मेंबर्स के प्रति आभारी हैं और आशा करते हैं कि बहुत जल्द उनके साथ काम करने का मौका मिलेगा।"
घोषणा
नेटफ्लिक्स ने मार्च में 41 भारतीय प्रोजेक्ट का किया था ऐलान
नेटफ्लिक्स काफी समय से भारतीय दर्शकों को ध्यान में रखते हुए काम कर रहा है। इस स्ट्रीमिंग कंपनी ने अपने 2021 स्लेट के लिए मार्च में 41 भारतीय प्रोजेक्ट की घोषणा की थी।
इनमें एक नाम 'बुलबुल तरंग' का भी था। इसके अलावा इस सूची में 'कोटा फैक्ट्री 2', 'लिटिल थिंग्स 4', 'डीकपल्ड', 'रे' और 'बॉम्बे बेगम्स' जैसे प्रोजेक्ट शामिल थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने 'बुलबुल तरंग' के लिए 2018 में सोनाक्षी को अप्रोच किया था।
संभावना
क्या फिल्म से सोनाक्षी के बाहर होने के बाद लिया गया फैसला?
इस प्रोजेक्ट को कैंसल करने के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। सूत्रों की मानें तो अचानक से इस प्रोजेक्ट से सोनाक्षी के बाहर होने के बाद मेकर्स ने यह फैसला लिया है।
इस फिल्म की शूटिंग इस साल अप्रैल में शुरू होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने मुसीबत खड़ी कर दी।
'फोर्स 2' में सोनाक्षी के को-स्टार रहे ताहिर राज उनके अपोजिट भूमिका में नजर आने वाले थे।
कहानी
दहेज प्रथा पर आधारित थी 'बुलबुल तरंग'
फिल्म की कहानी दहेज प्रथा के इर्दगिर्द बुनी गई थी।
सूत्र ने कहा था, "फिल्म 'बुलबुल तरंग' एक व्यंगात्मक सोशल ड्रामा है, जो दहेज प्रथा के इर्दगिर्द घूमती है। सोनाक्षी फिल्म में छोटे शहर की बिंदास लड़की का किरदार निभा रही हैं। सोनाक्षी एक ऐसी लड़की के किरदार में दिखेंगी, जो समाज में फैली कुप्रथाओं को बदलने के लिए पूरी तरह से तैयार है।"
फिल्म को 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के निर्देशक श्री नारायण सिंह निर्देशित करने वाले थे।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मो में भी नजर आएंगी सोनाक्षी
सोनाक्षी कॉमेडी फिल्म 'ककुड़ा' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। इस फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख और हुमा कुरैशी के भाई साबिक सलीम भी नजर आएंगे।
वह संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरा मंडी' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। सोनाक्षी वेब सीरीज 'फालेन' के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं।
इसके अलावा वह अपनी फिल्म 'डबल XL' में भी नजर आने वाली हैं। फिल्म अगले साल की शुरुआत में रिलीज होगी।