
'सत्यप्रेम की कथा': क्या कार्तिक आर्यन को फिल्म के लिए मिले 25 करोड़ रुपये?
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन की 'सत्यप्रेम की कथा' इन दिनों चर्चा में है। इसमें उनकी जोड़ी कियारा आडवाणी के साथ बनी है।
कुछ दिन पहले ही फिल्म का टीजर जारी हुआ था, जिसमें कार्तिक और कियारा की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली थी।
अब खबर है कि कार्तिक ने 'सत्यप्रेम की कथा' के लिए निर्माताओं से 25 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं, वहीं कियारा ने इस फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपये लिए हैं, जो कार्तिक की फीस से बेहद कम है।
कार्तिक
29 जून को रिलीज होगी 'सत्यप्रेम की कथा'
यह फिल्म समीर विद्वंस के निर्देशन में बन रही है और साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं।
'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून को रिलीज होगी।
पहले इस फिल्म का नाम 'सत्यनारायण की कथा' था। इस नाम के लिए निर्माताओं पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था। फिल्म का विरोध होने के बाद इसका नाम बदल दिया गया।
यह कार्तिक-कियारा की साथ में दूसरी फिल्म है। इससे पहले उनकी जोड़ी फिल्म 'भूल भुलैया 2' में बन चुकी है।