क्या करण जौहर संग अनबन के बाद 'ब्रह्मास्त्र' फ्रेंचाइजी लेकर धर्मा प्रोडक्शंस से बाहर हुए अयान?
'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा' की सफलता के बाद से अयान मुखर्जी सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में निर्देशक ने फिल्म के दूसरे और तीसरे भाग की रिलीज डेट का ऐलान कर प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया है। इस सबके बीच अब अयान और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बीच अनबन की खबरें आ रही हैं। कहा जा रहा है कि निर्देशक 'ब्रह्मास्त्र' फ्रेंचाइजी पर एक अलग बैनर के साथ काम करने पर विचार कर रहे हैं।
अयान ने नहीं किया फिल्म की घोषणा में करण का जिक्र
अयान ने पिछले हफ्ते ही 'ब्रह्मास्त्र 2' और 'ब्रह्मास्त्र 3' की रिलीज की घोषणा सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर की थी, लेकिन इसमें एक करण और उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम नहीं था। यहां तक कि अयान ने न करण को टैग किया और न ही उनका जिक्र किया, जिसके बाद से दोनों के बीच अनबन के कयास लगाए जा रहे थे। ऐसे में अब नए बैनर के साथ अयान की बातों की खबरों ने जोर पकड़ लिया है।
अपना नाम न होने से दुखी हैं करण- सूत्र
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, एक सूत्र ने कहा, "अयान ने करण से बिना चर्चा के सीक्वल की घोषणा की और उनका नाम नहीं लिया, जिससे फिल्म निर्माता का दिल टूट गया।" सूत्र ने कहा, "करण ने अयान को ब्रह्मास्त्र के लिए पूरा समय दिया, जिसके परिणामस्वरूप फिल्म 8 साल तक बनी। ब्रह्मास्त्र का बजट ज्यादा होने के बाद भी करण ने प्रमोशन और मार्केटिंग में कमी नहीं की। अयान को करण का शुक्रिया करना चाहिए, लेकिन अब ये हो गया।"
दूसरे बैनर से बात कर रहे अयान
सूत्र ने मुताबिक, 'ब्रह्मास्त्र' के सीक्वल की घोषणा से दूर होकर करण आहत हुए हैं, लेकिन वह चुप्पी साधे हुए हैं। रिपोर्ट्स हैं कि अयान ने दूसरे बैनर से बात करना शुरू कर दिया है, जिसमें से एक ने रुचि भी दिखाई है। यह भी सामने आ रहा है कि अयान ने धर्मा प्रोडक्शंस के बजाय 'ब्रह्मास्त्र' फ्रेंचाइजी के अधिकारों को बरकरार रखा है। ऐसे में निर्देशक के दूसरे बैनर से बात करने की खबरें को बल मिला है।
करण ने 'ब्रह्मास्त्र' में लगाया समय और पैसा- सूत्र
सूत्र ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "करण ने 'ब्रह्मास्त्र' के साथ चीजों को ठीक करने में बहुत समय और पैसा लगाया। करण ने बताया था कि 'ब्रह्मास्त्र' में किया गया निवेश फ्रेंचाइजी में किया गया निवेश है, न केवल एक फिल्म में इसलिए व्यवसाय पहली फिल्म को अलग करके नहीं देखा जा सकता।" उन्होंने कहा, "अब अगर अयान दूसरे बैनर के पास जाते हैं तो धर्म द्वारा किए गए निवेश को वापस करने की योजना कैसे बनाएंगे।"
अयान के फैसले से निजी रिश्तों में आएगी दरार?
इतना ही नहीं सूत्र ने करण की तारीफ करते हुए अयान को उनके उदार स्वभाव का फायदा उठाने की बात भी कह दी। इसके अलावा उन्होंने कहा, "ब्रह्मास्त्र में आलिया भट्ट थीं और जाहिर है वह फ्रेंचाइजी के दूसरे और तीसरे भाग में भी नजर आएंगी। ऐसे में करण और आलिया का रिश्ते भी अयान के फैसले का खामियाजा भुगत सकता है।" बता दें, करण ने ही आलिया को इंडस्ट्री में लॉन्च किया था और दोनों काफी करीब हैं।
साथ में होगी 'ब्रह्मास्त्र 2' और 'ब्रह्मास्त्र 3' की शूटिंग
अयान ने बताया कि वह फिल्म की स्क्रिप्ट पर कोई भी समझौता नहीं करना चाहते हैं और ऐसे में वह पहले कहानी पर ध्यान देंगे। 'ब्रह्मास्त्र 2' और 'ब्रह्मास्त्र 3' दोनों की ही शूटिंग साथ में होगी, जिसमें से दूसरा भाग दिसंबर 2026 में रिलीज होगी और तीसरा दिसंबर 2027 में सिनेमाघरों में दस्तक देगा। 'ब्रह्मास्त्र 2' में रणवीर सिंह के नजर आने की खबरें हैं, वहीं पहले भाग में नजर आई दीपिका पादुकोण भी फिल्म का हिस्सा होंगी।