
क्या 'कठपुतली' में अक्षय कुमार ने की यूट्यूबर भुवन बाम के डायलॉग की कॉपी?
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'कठपुतली' 2 सितंबर को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों की कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
यह एक सस्पेंस ड्रामा फिल्म है, जिसमें अक्षय एक पुलिस अधिकारी के किरदार में दिखे हैं।
अब चर्चाओं का बाजार गर्म है कि अक्षय ने फिल्म में जाने-माने यूट्यूबर भुवन बाम के डायलॉग की कॉपी की है।
आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
रिपोर्ट
अक्षय ने फिल्म में भुवन के डायलॉग का किया इस्तेमाल- रिपोर्ट
कई सोशल यूजर्स ने दावा किया है कि अक्षय और उनकी टीम ने फिल्म में भुवन के डायलॉग का इस्तेमाल किया है।
दरअसल, एक सीन में अक्षय अपनी भांजी को रिश्तों और उसके मूल्यों के बारे में समझा रहे हैं।
इसी सीन के दौरान वह कहते हैं, "पहले भगवान आते हैं, फिर माता-पिता, फिर आपके भाई-बहन, रिश्तेदार, दोस्त, पड़ोसी और फिर शिक्षक आते हैं।"
कयास
अक्षय ने भुवन के 'एंग्री मास्टरजी' नामक एक्ट से कॉपी किया डायलॉग
अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह, जिन्होंने फिल्म में एक शिक्षक की भूमिका निभाई है, वह अक्षय के डायलॉग पर अपना जवाब देते हुए कहती हैं, "क्या तुम्हारे घर में कुत्ते नहीं हैं? आप उन्हें भी इस लिस्ट में डाल सकते हैं।"
कई लोगों का मानना है कि यह डायलॉग भुवन के 'एंग्री मास्टरजी' नामक एक्ट से लिया गया है। फैंस सोशल मीडिया पर भुवन का डायलॉग कॉपी करने की बात कहकर अक्षय का मजाक उड़ा रहे हैं।
इंस्टाग्राम स्टोरी
भुवन ने भी शेयर किया सीन का स्क्रीनशॉट
भुवन ने भी इस खास सीन का स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है, 'lol।'
भुवन की प्रतिक्रिया को देखते हुए लग रहा है कि उन्होंने अक्षय पर तंज कसा है।
एक यूजर ने अपने कमेंट में लिखा, 'कॉपी थोड़ी इंस्पिरेशन है।' एक अन्य यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'लगता है कि अक्षय भी 'बीबी की वाइंस' का बड़ा फैन है।'
ऑरिजनल फिल्म
तमिल फिल्म 'रत्सासन' की हिंदी रीमेक है 'कठपुतली'
'कठपुतली' अक्षय की तीसरी फिल्म है जो हॉटस्टार पर आई है। इससे पहले उनकी 'लक्ष्मी' और 'अतरंगी रे' इसी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हुई थी।
'कठपुतली' का निर्माण पूजा एंटरटेनमेंट ने किया है। फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने किया। यह तमिल फिल्म 'रत्सासन' की हिंदी रीमेक है। 'रत्सासन' 2018 में रिलीज हुई थी।
खबरों की मानें तो डिज्नी+ हॉटस्टार ने 180 करोड़ रुपये में इसके राइट्स खरीदे थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अक्षय 'राम सेतु' को लेकर भी चर्चा में हैं। हाल ही में सुब्रमण्यम स्वामी ने फिल्म को लेकर अभिनेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। उन्होंने दावा किया था कि फिल्म के जरिए राम सेतु के मसले को गलत ढंग से पेश किया गया है।
परिचय
कौन हैं भुवन बाम?
यूट्यूबर भुवन सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय शख्सियत हैं। उन्हें एक कॉमेडियन के रूप में भी जाना जाता है। उन्होंने 2015 में 'बीबी की वाइंस' नाम से अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था।
फोर्ब्स इंडिया द्वारा जारी की गई भारत में 30 साल से कम उम्र वाली 30 कामयाब हस्तियों में भी भुवन का नाम शामिल हो चुका है।
भुवन शुरुआत में रेस्टोरेंट में गाना गाते थे। हाल ही में उनकी सीरीज 'ढिंढोरा' को अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।