क्या अक्षय ने म्यूजिक वीडियो के लिए बी प्राक के साथ मिलाया हाथ?
क्या है खबर?
अभिनेता अक्षय कुमार के खाते में कई फिल्में जुड़ी हैं। वह एक के बाद एक कई बड़ी फिल्मों में दिखने वाले हैं। पिछले साल उनकी आई फिल्म 'सूर्यवंशी' ने कमाल कर दिया था। फिल्म ने बंपर कमाई की थी।
अब सुनने में आ रहा है कि उन्होंने एक म्यूजिक वीडियो के लिए गायक बी प्राक के साथ हाथ मिलाया है।
कहा जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट को लेकर दोनों में बातचीत चल रही है।
रिपोर्ट
'फिलहाल' और 'फिलहाल 2' की टीम तैयार कर रही स्क्रिप्ट
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय ने एक म्यूजिक वीडियो के लिए प्राक के साथ हाथ मिलाया है।
एक सूत्र ने बताया, "पिछले कुछ हफ्तों में अक्षय और प्राक जितनी बार संभव हुआ, उतनी बार मिल चुके हैं। उन्होंने एक गाना बनाने का फैसला किया है, ताकि वे अपनी इक्वेशन को आगे बढ़ा सकें। एक म्यूजिक वीडियो की स्क्रिप्ट उसी टीम द्वारा तैयार की जा रही है, जिसने 'फिलहाल' और 'फिलहाल 2' बनाई थी।"
जोड़ी
'फिलहाल' और 'फिलहाल' 2 में अक्षय के साथ दिखी थीं नुपुर सैनन
सूत्र ने बताया कि टीम का लक्ष्य है कि गाने में भरपूर इमोशंस नजर आएं। जल्द इस गाने की शूटिंग शुरू होगी।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि कृति सैनन की बहन नुपुर सैनन इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनेंगी या नहीं। 'फिलहाल' और 'फिलहाल 2' दोनों ही गानों में अक्षय के साथ नुपुर नजर आई थीं। दोनों की केमिस्ट्री को भी दर्शकों ने खूब सराहा था।
प्राक ने भी इन दोनों गानों में अक्षय के साथ काम किया था।
फिल्में
प्राक ने अक्षय की इन फिल्मों में गाया गाना
कई प्रोजेक्ट्स में अक्षय और प्राक ने साथ काम किया है। इन दोनों ने 'केसरी' और 'गुड न्यूज' जैसी फिल्मों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
'केसरी' का गाना 'तेरी मिट्टी' बहुत लोकप्रिय हुआ था, जिसे प्राक ने अपनी आवाज दी थी।
इसके अलावा प्राक ने अक्षय की आगामी फिल्म 'बच्चन पांडे' के लिए भी गाना गाया है। यह फिल्म होली के खास मौके पर 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
वर्कफ्रंट
ये हैं अक्षय की आगामी फिल्में
अक्षय फिल्म 'पृथ्वीराज' में मुख्य भूमिका में हैं। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जो सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म 3 जून को पर्दे पर आएगी।
उन्हें फिल्म 'राम सेतु' में भी देखा जाएगा। वह फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगे।
'ओह माय गॉड 2', 'रक्षाबंधन', 'सेल्फी' और 'राउडी राठौर 2' जैसी फिल्में भी अक्षय अपना जलवा बिखेरने वाले हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
आज भले ही अक्षय करोड़ों में खेलते हों, लेकिन उनका जीवन गरीबी में बीता है। वह एक बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखते थे। अक्षय ने वेटर का भी काम किया हुआ है। हालांकि, आज वह ना सिर्फ देश, बल्कि विदेशों में भी लोकप्रिय हैं।