रिलीज होते ही वायरल हुआ 'फिलहाल 2' का टीजर, मिले 83 लाख से ज्यादा व्यूज
अक्षय कुमार और नुपुर सैनन पर फिल्माए गए गाने 'फिलहाल 2' की रिलीज का दर्शक कितनी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, इसका अंदाजा टीजर की लोकप्रियता से ही लगाया जा सकता है। गाने का टीजर यू-ट्यूब पर रिलीज होते ही छा गया है। कुछ ही घंटों में यह लाखों लोगों की पसंद बन गया। अक्षय और नुपुर की केमिस्ट्री पर दर्शक खूब प्यार लुटा रहे हैं। आइए जानते हैं कैसा है 'फिलहाल 2' का टीजर।
दिल छू लेगी अक्षय और नुपुर की जोड़ी
फिलहाल 2 का टीजर देख एक बार फिर आपको अक्षय कुमार और नुपुर से मोहब्बत हो जाएगी। दोनों की जोड़ी दिल धड़काने आ गई है। 30 जून की शाम को दर्शकों के बीच आए गाने के टीजर को 83 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। अक्षय ने टीजर सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा, 'फिलहाल 2 से मोहब्बत करने का समय करीब आ रहा है। गाना 6 जुलाई को रिलीज होगा। तब तक आप टीजर एंजॉय करें।'
गर्लफ्रेंड की शादी में जमकर नाचे अक्षय
टीजर में अक्षय-नुपुर की लव स्टोरी की शुरुआत देखने को मिल रही है, लेकिन ये कहानी शुरू होते ही खत्म हो गई क्योंकि नुपुर की शादी हो जाती है, वहीं, अक्षय अपनी गर्लफ्रेंड की शादी में नाचते हुए अपना दुख बयान करते दिख रहे हैं। इस गाने में बी प्राक के साथ सिंगर एमी विर्क की झलक भी देखने को मिल रही है। अब देखना होगा कि अक्षय और नुपुर की कहानी में एमी क्या ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं।
यहां देखिए अक्षय का पोस्ट
अक्षय ने पिछले दिनों जारी किया था गाने का पोस्टर
पिछले दिनों अक्षय ने इस गाने का पोस्टर जारी किया था, जिसमें वह काले रंग की जैकेट और काला चश्मा पहने नजर आ रहे हैं, पोस्टर में वह बाइक चलाते दिखे थे और पीछे नुपुर उन्हें अपनी बाहों में थामे नजर आ रही थीं। अब टीजर ने फैंस के उत्साह डबल कर दिया है। अक्षय ने पोस्टर शेयर कर लिखा, 'और दर्द जारी है... यदि 'फिलहाल' ने आपके दिल को छुआ तो 'फिलहाल 2- मोहब्बत' आपकी रूह को छू लेगी।'
'फिलहाल' ने बनाया था रिकॉर्ड
'फिलहाल' 2019 में रिलीज हुआ था, जिसे गायक बी प्राक ने गाया था। इसे अब तक यू-ट्यूब पर 1 अरब से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसमें समाज की कड़वी सच्चाई दिखाई गई कि किस तरह इज्जत के नाम पर दो प्यार करने वालों को अलग कर दिया जाता है। अक्षय और नुपुर एक-दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन परिवार और समाज के दबाव में दोनों अलग हो जाते हैं और किसी और से शादी कर लेते हैं।