क्या अजय ने शाहरुख के साथ एड शूट को री-शेड्यूल करने से किया था इनकार?

अभिनेता शाहरुख खान ड्रग्स मामले में अपने बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद सुर्खियों में हैं। आर्यन की गिरफ्तारी का असर उनकी पेशेवर जिंदगी पर भी पड़ा है। हाल में खबर आई थी कि शाहरुख को अजय देवगन के साथ एक पान मसाला के विज्ञापन के लिए अपनी शूटिंग रद्द करनी पड़ी। अब खबर सामने आ रही है कि अजय ने शाहरुख के साथ उस एड शूट को री-शेड्यूल करने से इनकार कर दिया था।
बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, अजय ने शाहरुख के साथ तालमेल बिठाने के लिए अपनी डेट्स को फिर से निर्धारित करने से मना किया था। ऐसी चर्चा है कि अजय ने विज्ञापन के निर्माताओं से कहा था कि वह शाहरुख की निजी समस्या के लिए अपनी डेट्स में फेरबदल नहीं करेंगे। खबरों की मानें तो उन्होंने कहा था कि उनका शाहरुख से कोई लेना-देना नहीं है। आर्यन खान ड्रग्स केस में भी अजय ने अपनी चुप्पी साध रखी है।
अभिनेता कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने इस संबंध में एक पोस्ट लिखा है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय ने पान मसाला विज्ञापन के लिए अपने हिस्से की शूटिंग तय तारीख पर की, जबकि शाहरुख ने शूटिंग रद्द कर दी। अजय ने निर्माताओं से कहा कि उनका शाहरुख की निजी समस्या से कोई वास्ता नहीं है। इसलिए वह शूटिंग के लिए दूसरी तारीख नहीं दे सकते।'
According to reports Ajay Devgn did shoot his portion for pan masala advertisement on the shoot date while #SRK canceled shoot. Ajay told to producers that he has nothing to do with SRK’s personal problem. So he can’t give another date for the shoot. Fair enough! This is family!
— KRK (@kamaalrkhan) October 19, 2021
केआरके के इस पोस्ट पर लोग अपनी मिली-जुली राय व्यक्त कर रहे हैं। बता दें हाल में देश की सबसे बड़ी एजुकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी BYJU'S (बायजूस) ने शाहरुख के विज्ञापनों पर रोक लगा दी थी। इस ब्रांड को एंडोर्स करने के बदले शाहरुख को सालाना करीब तीन से चार करोड़ रुपये मिलते हैं। शाहरुख 2017 से इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे। उनकी स्पॉन्सरशिप डील्स में BYJU'S सबसे बड़ा ब्रांड था।
मुंबई की एक विशेष अदालत ने आज आर्यन की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत अर्जी भी खारिज हुई है। NCB ने आर्यन, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपूर सारिका, इश्मीत सिंह, मोहक जायसवाल, विक्रांत छोंकर और गोमित चोपड़ा को हिरासत में लिया था। NCB ने क्रूज से कोकीन पांच ग्राम MD, 21 ग्राम चरस, MDM की 22 गोलियां और 1,33,000 रुपये जब्त किए थे। 3 अक्टूबर को आर्यन को गिरफ्तार किया गया था।