'LSD 2' पर खुलकर बोले निर्देशक दिबाकर बनर्जी, बताया 14 साल बाद क्यों बनाई फिल्म
क्या है खबर?
'ओए लकी लकी ओए' और 'खोसला का खोसला' जैसी फिल्में दे चुके निर्देशक दिबाकर बनर्जी इस समय अपनी फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' के लिए चर्चा में बने हुए हैं।
एकता कपूर निर्मित यह फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई 'लव सेक्स और धोखा' का सीक्वल है, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। हालांकि, 'LSD 2' को लोग मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इस बीच निर्देशक ने खुलासा किया कि आखिर उन्होंने 14 साल बाद सीक्वल क्यों बनाया?
कारण
14 साल बाद क्यों बनाई LSD 2?
जूम से बातचीत में दिबाकर ने इतने लंबे अंतराल के बाद 'LSD 2' बनाने के बारे में कहा, "2019 में एकता ने कहा कि चलो 'LSD 2' बनाएं। तब मुझे एहसास हुआ कि इसकी रिलीज को एक दशक बीत गया है। हमने उस दशक में जीवन में बहुत कुछ जिया था और अगली कड़ी बनाने के लिए हमारे पास भरपूर कंटेंट था।"
उन्होंने बताया वह नेटफ्लिक्स सीरीज में व्यस्त थे और फिर कोरोना के चलते इसमें 14 साल लग गए।
बयान
मजबूत हुईं एकता- दिबाकर
दिबाकर ने निर्माता के रूप में एकता के विकास के बारे में कहा कि वह और ज्यादा मजबूत हुई हैं।
वह बोले, "एकता ने महसूस किया है कि सिनेमा को जीवित रखने के लिए हमें सिनेमाघरों में ओरिजनल कंटेंट लाना होगा। एक जैसे कंटेंट पर काम करते रहना अच्छा नहीं होता। एकता सिनेमाघरों को जीवित रखने की लड़ाई को समझती है, वह इससे लड़ रही हैं। 'LSD 2' को सिनेमाघरों में लाने का निर्णय उनके इरादे को दर्शाता है।"
विस्तार
18 साल में दिबाकर ने क्यों बनाई सिर्फ 10 फिल्में?
इस दौरान दिबाकर 18 साल में सिर्फ 10 फिल्में बनाने बोले, "मैंने हर 2 साल में एक फिल्म बनाई है। मैं इसे और भी आगे बढ़ाना चाहता था, लेकिन मैं जिस तरह की फिल्में बनाता हूं, उसे देखते हुए मुझे 2 साल चाहिए ही होता है। बीच में YRF के साथ मेरी साझेदारी और कोरोना के दौरान रिलीज बंद होने के कारण मेरी फिल्मों की संख्या कम हो गई थी, लेकिन मैं अपने काम से संतुष्ट हूं।"
खराब प्रदर्शन
खराब प्रदर्शन ने लिए कौन दोषी?
दिबाकर ने 'LSD 2' के खराब प्रदर्शन काम जिम्मेदार कम स्क्रीन्स को ठहराया।
वह बोले, "'LSD 2' के साथ एक और फिल्म रिलीज हुई। वहीं इससे पहले 2 बड़ी फिल्म रिलीज हुई थीं, जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। लेकिन, एडवांस में ही ज्यादा स्क्रीन्स बुक कर ली थीं। उन्होंने उतने पैसे लगाए तो अब उन स्क्रीन्स को इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। LSD 2 बची हुई स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। सबकुछ पावर और पैसे पर निर्भर करता है।"
जानकारी
ये कालाकर हैं 'LSD 2' का हिस्सा
19 अप्रैल को रिलीज हुई 'LSD 2' में अलग-अलग शहरों की कहानी देखने को मिल रही है। फिल्म में मौनी रॉय , तुषार कपूर , अनु मलिक , उर्फी जावेद , स्वरूपा घोष , परितोष तिवारी और ट्रांसजेंडर बोनिता राजपुरोहित जैसे सितारे नजर आए हैं।