दिबाकर बनर्जी का खुलासा, बिना जानकारी 'संदीप और पिंकी फरार' ने दी थी OTT पर दस्तक
दिबाकर बनर्जी की गिनती बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में होती है, जिन्होंने कई शानदार फिल्में बनाकर अपनी अलग पहचान बनाई है। हाल ही में निर्देशक ने 2021 में आई अपनी फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' की OTT रिलीज के बारे में खुलासा किया, जिसके बारे में उन्हें जानकारी ही नहीं थी। बनर्जी की ये फिल्म बिना मार्केटिंग के अचानक ही OTT पर आ गई थी, जिसके बारे में अर्जुन कपूर ने उन्हें फोन करके बताया था।
क्या कहना है निर्देशक का?
दरअसल, अर्जुन और परिणीति चोपड़ा अभिनीत फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' कोरोना महामारी की दूसरी लहर से कुछ समय पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म सिनेमाघरों में तो असफल साबित हुई, लेकिन अमेजन प्राइम वीडियो पर जारी होने के बाद इसे दर्शक मिले। अब समदीश भाटिया के यूट्यूब चैनल पर उनसे बातचीत में दिबाकर ने बताया कि किसी को भी फिल्म की स्ट्रीमिंग के बारे में नहीं पता था। उन्हें इसके रिलीज होने के बाद ही जानकारी मिली।
बिना मार्केटिंग फिल्म ने दी दस्तक
उन्होंने कहा, "अर्जुन ने मुझे फोन किया और कहा कि सर फिल्म रिलीज हो गई है। मैं अभी देख रहा हूं, ये अमेजन पर रिलीज हो गई। मैंने उनसे मार्केटिंग के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मार्केटिंग का तो पता नहीं, लेकिन फिल्म रिलीज हो गई।" निर्देशक का कहना है कि OTT एक ही तरह की फिल्में लोगों को दिखाना चाहता है इसलिए मार्केटिंग नहीं कर रहा है, आगे ये समस्या और बढ़ने वाली है।
OTT पर लोगों ने देखी फिल्म- बनर्जी
निर्देशक का कहना है कि इस फिल्म को लेकर मार्केटिंग या कुछ बातचीत नहीं थी, जिससे आपको एहसास होता है कि आप एक समस्या हैं और आपको कोई नहीं चाहता। बनर्जी से जब पूछा गया कि 2 सितारों के फिल्म में होने के बाद भी कुछ नहीं किया गया, इसको लेकर आपको क्या लगता है। इस पर निर्देशक कहते हैं कि कोई बात नहीं, लेकिन कुछ लोगों ने ही सही पर अमेजन पर रिलीज होने के बाद फिल्म तो देखी।
नेटफ्लिक्स के पास अटकी बनर्जी की ये फिल्म
निर्देशक ने बताया कि उनकी फिल्म 'तीस' नेटफ्लिक्स के पास है और अभी रिलीज नहीं की गई। उन्हें पैसा मिल चुका है, लेकिन प्लेटफॉर्म की ओर से डेडलाइन को दिए इंटरव्यू में कहा गया कि ये उनके लिए सही नहीं बैठती। उन्होंने बताया कि ये एक परिवार की 3 पीढ़ियों की कहानी है, जो 80 के दशक से शुरू होकर 2042 में खत्म होगी। इसमें नसीरुद्दीन शाह, मनीषा कोइराला, नीरज काबी, दिव्या दत्ता, हुमा कुरैशी और शशांक अरोड़ा शामिल हैं।
कोरोना के चलते हुई रिलीज में देरी
'संदीप और पिंकी फरार' 20 मार्च, 2020 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसकी तारीख आगे टल गई। एक साल बाद इसे 19 मार्च, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। इसके बाद अचानक फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आ गई।