
डायना पेंटी की अमिताभ अभिनीत फिल्म 'सेक्शन 84' में एंट्री, अभिनेत्री बोलीं- सपना सच हो गया
क्या है खबर?
अभिनेत्री डायना पेंटी को पिछली बार अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सेल्फी' में देखा गया था। हालांकि, उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। भले ही फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया, लेकिन इससे डायना की लोकप्रियता प्रभावित नहीं हुई।
यही वजह है कि अब एक और बड़ी फिल्म उनके हाथ लग गई है। डायना जल्द ही अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सेक्शन 84' में नजर आएंगी।
आइए जानते हैं उन्होंने इससे जुड़कर क्या कुछ कहा।
घोषणा
तरण आदर्श ने किया ऐलान
जाने-माने फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने यह जानकारी दे दी है। उन्होंने टि्वटर पर अभिनेत्री की एक तस्वीर साझा कर लिखा, 'डायना पेंटी, अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म 'सेक्शन 84' का हिस्सा बन गई हैं। रिभु दासगुप्ता इसका निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है।'
डायना के फिल्म से जुड़ने से प्रशंसक सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर कर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी रिभू ने ही लिखी है।
ट्विटर पोस्ट
तरण आदर्श का पोस्ट
DIANA PENTY JOINS AMITABH BACHCHAN IN COURTROOM DRAMA ‘SECTION 84’… #DianaPenty joins the cast of #Section84, which stars #AmitabhBachchan in the lead… Directed by #RibhuDasgupta.#Section84 is presented by #RelianceEntertainment in association with #JioStudios and produced by… pic.twitter.com/NbmxZuxsYD
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 3, 2023
जानकारियां
फिल्म से जुड़कर क्या बोलीं डायना?
'सेक्शन 84' एक कोर्टरूम ड्रामा थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अमिताभ की मुख्य भूमिका है।
डायना ने इस पर कहा, "यह फिल्म मेरे लिए बेहद खास है। मैं इसे लेकर इसलिए भी उत्साहित हूं क्योंकि इसके जरिए मुझे महानायक अमिताभ का साथ मिल रहा है। ईमानदारी से कहूं तो मेरा सपना अब सच हुआ है।"
उन्होंने कहा, "मैं जानती हूं कि शहंशाह के साथ काम करने का अनुभव यादगार होने वाला है और मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलने वाला है।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अमिताभ इससे पहले 'पिंक' और 'बदला' जैसी शानदार कोर्टरूम ड्रामा फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं। दोनों ही फिल्मों में अभिनेत्री तापसी पन्नू उनके साथ नजर आई थीं और इन दोनों ही फिल्माें में अमिताभ के अभिनय को खूब सराहा गया था।
नई फिल्म
1 मार्च को अमिताभ ने किया था फिल्म का ऐलान
अमिताभ ने बीते 1 मार्च को फिल्म का टीजर जारी कर इसका ऐलान किया था। इसके जरिए अमिताभ को रिभू के साथ फिर काम करने का मौका मिला है। दोनों इससे पहले 'युद्ध' और 'टीई3एन' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।
फिल्म 'सेक्शन 84' के बारे में अमिताभ ने कहा कि वह रिभू के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं और इस फिल्म को लेकर इसलिए भी उत्सुक हैं क्योंकि यह बतौर अभिनेता उन्हें चुनौती देती है।
पारी
डायना ने 'कॉकटेल' से की थी बॉलीवुड में अपनी शुरुआत
डायना ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। बॉलीवुड से पहले उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में अपना नाम कमाया। वह कई जानी-मानी विज्ञापन कंपनियों की ब्रांड एंबेसडर भी रह चुकी हैं।
फिल्मी दुनिया में उन्होंने अपनी शुरुआत 'कॉकटेल' से की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट थी। इस फिल्म में डायना के साथ दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान नजर आए थे।
2012 में रिलीज हुई यह रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होमी अदजानिया के निर्देशन में बनी थी।