अजय देवगन संग बनी डायना की जोड़ी, रवीना की बेटी राशा भी साथ में करेंगी डेब्यू
क्या है खबर?
अजय देवगन अपनी फिल्मों के चलते आए दिन सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'भोला' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी तो अब वह 'मैदान' में नजर आने वाले हैं।
इस सबके बीच अजय अब फिल्म निर्माता अभिषेक कपूर की अनटाइटल्ड फिल्म में डायना पेंटी के साथ दिखाई देंगे। दोनों की जोड़ी पहली बार पर्दे पर साथ नजर आएगी।
इसके अलावा फिल्म से रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय के भतीजे अमन देवगन भी डेब्यू करेंगे।
विस्तार
फिल्म में दिखेगी 2 पीढ़ियों की कहानी
अभिषेक की यह फिल्म दो अलग-अलग पीढ़ियों की कहानी दिखाएगी, जिसमें अजय के साथ डायना और राशा के साथ अमन की जोड़ी बनी है।
हालांकि, अभी फिल्म की कहानी और इसके नाम को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
बॉलीवुड हंगामा के सूत्र के अनुसार, राशा के अभिषेक की फिल्म से डेब्यू की खबरें पहले भी सामने आई थीं, लेकिन अब यह कन्फर्म हो गया है कि वह अमन के साथ इस फिल्म का हिस्सा बनेंगी।
विस्तार
पहली बार अभिषेक के साथ काम करेंगे अजय और डायना
अजय इससे पहले अभिषेक की 'फितूर' में कैमियो कर चुके हैं, जिसमें मुख्य रूप से आदित्य रॉय कपूर, कैटरीना कैफ, तब्बू और अदिति राव हैदरी नजर आए थे।
ऐसे में यह पहली बार होगा, जब अजय अभिषेक की फिल्म में पूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे, वहीं डायना की भी फिल्म निर्माता के साथ यह पहली फिल्म होगी।
अभिषेक की आखिरी फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' थी, जिसमें आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली थी।
विस्तार
शूटिंग से पहले ट्रेनिंग ले रहे हैं राशा और अमन
राशा ने इसी साल अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की है और अब वह 18 साल की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।
रिपोर्ट्स के आधार पर इस एक्शन एडवेंचर में किसी नई जोड़ी को कास्ट करना था, जिसको ध्यान में रखकर राशा के साथ अमन की जोड़ी बनाई गई।
फिल्म का अभी प्री-प्रोडक्शन चल रहा है और ऐसे में शूटिंग शुरू होने से पहले राशा और अमन दोनों को ट्रेनिंग दी जा रही है।
विस्तार
अजय और डायना की आगामी फिल्में
डायना इसी साल आई अक्षय कुमार की 'सेल्फी' में नजर आई थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई। अब वह शाहिद कपूर के साथ अली अब्बास जफर की फिल्म 'ब्लडी डैडी' में दिखाई देंगी। यह फिल्म 9 जून को रिलीज होगी।
इसके अलावा अजय रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' और अमित शर्मा की 'मैदान' का हिस्सा हैं।
'मैदान' भारतीय फुटबॉल के स्वर्ण युग पर आधारित है, जिसमें अजय भारतीय कोच सैयद अब्दुल रहीम के किरदार में नजर आएंगे।