
दीया मिर्जा ने पहनी लगभग 2 लाख रुपये कीमत की ड्रेस, देखिए तस्वीरें
क्या है खबर?
दीया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं।
तस्वीरों में दीया को लाल रंग की बेहद खूबसूरत ड्रेस पहने देखा जा सकता है।
रोज डे के मौके पर दीया की इस लाल रंग की ड्रेस ने सबका ध्यान खींच लिया। अब हर कोई इसकी कीमत जानने के लिए बेताब है।
फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, उनकी इस ड्रेस की कीमत 1.95 लाख रुपये है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Dia Mirza ❤️😍#DiaMirza #Bollywood #actress #model pic.twitter.com/9pPOxqxdZc
— ActressLover (@Aatufar) February 9, 2024
दीया
अब तक इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं दीया
दीया ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' (2001) से की थी।
यूं तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही, लेकिन अभिनेत्री की सादगी दर्शकों को काफी पसंद आई और वह रातों-रात स्टार बन गईं।
दीया अब तक 'दीवानापन', 'दम', 'तहजीब', 'नाम गुम जाएगा', 'फिर हेरा फेरी', 'लगे रहो मुन्ना भाई' और 'लक बाय चांस' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
दीया को आखिरी बार 'धक धक' में देखा गया था।