दीया को सताता था इंडस्ट्री में अवसर खोने का डर, बोलीं- ऐसे ही बीते 8-10 साल
दीया मिर्जा ने 2001 में फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से अपने सफर की शुरुआत की। ये फिल्म तो सफल नहीं हो पाई, लेकिन दीया ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद दीया कई फिल्मों का हिस्सा रहीं, लेकिन वह ज्यादा लोकप्रियता हासिल नहीं कर पाईं। अब अभिनेत्री अपने करियर की दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। दीया ने अब अपने करियर के बारे में बात की और बताया कि उन्होंने काफी समय डर में बिताया।
अपनी आवाज ढूंढने को तैयार नहीं थीं दीया
फिल्मफेयर से बातचीत में दीया से पूछा गया कि क्या वह अपनी इस यात्रा के किसी हिस्से को बदलना चाहेंगी। उन्होंने कहा, "मैं सिनेमा में बिना तैयारी के आई और काम पर सब सीखा। इसकी अपनी खूबियां हैं, लेकिन अभिनय की अच्छी शिक्षा व्यक्ति को उनकी रचनात्मक आवाज को परिभाषित करने में मदद करती है।" दीया के पहले 8-10 साल डर में बीते थे। वह अपनी आवाज ढूंढने के लिए तैयार नहीं थी, जो अब उनके काम में मौजूद है।
दीया को सताता था इस बात का डर
इस दौरान जब दीया से पूछा गया कि अभिनय की दुनिया की सबसे खराब बात उन्हें क्या लगती है तो उन्होंने बताया कि फर्जी खबरों से जूझना उन्हें पसंद नहीं है। एक अभिनेत्री के रूप में अपनी असुरक्षाओं के बारे में दीया कहती हैं कि जब वह छोटी थीं तो उन्हें कई चीजें खोने से डर लगता था। उन्होंने अस्वीकृति का डर सताता था तो उम्र को लेकर टिप्पणियों के साथ एक उम्र देखकर अवसर खोने का डर रहता था।
'रहना है तेरे दिल में' के सीक्वल को लेकर की बात
दीया ने आर माधवन के साथ फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' के सीक्वल को लेकर कहा, "जब फिल्म फ्लॉप हुई तो यह निराशाजनक था। यह एक व्यक्तिगत अस्वीकृति की तरह लगा, लेकिन जैसे-जैसे फिल्म ने लोकप्रियता हासिल की तो समझ आया कि हर कहानी की अपनी यात्रा है।" अभिनेत्री ने बताया कि इसके सीक्वल के बारे में सोचा गया, लेकिन ऐसी स्क्रिप्ट नहीं लिखा जा सकी, जो मैडी और रीना की कहानी को अगले स्तर पर ले जाए।
'धक धक' के सीक्वल में दिखाई देंगी दीया
दीया हाल ही में फिल्म 'धक धक' में नजर आई थीं, जिसमें रत्ना पाठक शाह, संजना सांघी और फातिमा सना शेख भी शामिल थीं। ये 4 महिलाओं की कहानी है, जो बाइक लेकर रोड ट्रिप पर निकलती हैं। फिल्म सिनेमाघरों में असफल रही, लेकिन OTT पर आते ही छा गईं और अब इसका सीक्वल आएगा। इसके अलावा दीया 'काफिर', 'माइंड द मल्होत्रा', 'कॉल माई एजेंट: बॉलीवुड' और 'मेड इन हेवन' जैसी शानदार वेब सीरीज का भी हिस्सा रही हैं।