LOADING...
बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' का त्राहिमाम, 20वें दिन लगाई सबसे बड़ी छलांग
'धुरंधर' ने 20वें दिन किया बॉक्स ऑफिस पर ये कारनामा

बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' का त्राहिमाम, 20वें दिन लगाई सबसे बड़ी छलांग

Dec 25, 2025
01:53 pm

क्या है खबर?

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों 'धुरंधर' का जलवा बरकरार है। रिलीज के 20वें दिन भी फिल्म ने बड़ा कमाल कर दिखाया। इसने इस साल की सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म 'छावा' से नंबर 1 का सिंहासन छीनकर पहले पायदान पर अपना कब्जा जमा लिया है। इसी के साथ 'छावा' अब इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गई है। आइए जानें 'धुरंधर' ने अब तक कितनी कमाई कर ली है।

कमाई

600 करोड़ी क्लब में शामिल 'धुरंधर' के आगे 'छावा' भी ढेर

सैकनिल्क के मुताबिक, धुरंधर ने 19वें दिन जहां 17 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं रिलीज के 20वें दिन फिल्म ने 18 करोड़ रुपये कमाकर नया रिकॉर्ड बना लिया। भारत में अब तक फिल्म की कुल कमाई 607.5 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। इसी के साथ 'धुरंधर' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 601.54 करोड़ रुपये कमाने वाली 'छावा' को धूल चटा दी है। माना जा रहा है कि क्रिसमस पर रणवीर की फिल्म की कमाई में जबरदस्त इजाफा होगा।

कहानी

'धुरंधर' की कहानी क्या है?

बता दें कि 'धुरंधर' एक रोमांचक जासूसी-एक्शन थ्रिलर है, जिसमें रणवीर सिंह एक बेहद कुशल खुफिया अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। कहानी में उन्हें पाकिस्तान के लयारी इलाके में सक्रिय आतंकियों के नेटवर्क में घुसपैठ करनी होती है। फिल्म की कहानी भारतीय खुफिया एजेंसियों द्वारा किए गए असली गुप्त अभियानों से प्रेरित है। फिल्म में रहमान डकैत बने अक्षय खन्ना भी खूब वाहवाही लूट रहे हैं। दुनियाभर में फिल्म ने 900 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

Advertisement

अवतार 3

'अवतार: फायर एंड ऐश' ने कितने कमाए?

दूसरी ओर जेम्स कैमरून के निर्देशन में बने 'अवतार' के तीसरे भाग 'अवतार: फायर एंड ऐश' ने सिनेमाघरों में रिलीज के 6 दिन पूरे कर लिए हैं। इस फिल्म को विदेशों में अच्छे-खासे दर्शक मिल रहे हैं, वहीं तीसरे भाग का जादू भारत में नहीं चल रहा है। छठे दिन फिल्म ने 10.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया और इसी के साथ फिल्म ने 6 दिनों में भारत में 95.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

Advertisement