Page Loader
धर्मेंद्र को धोखाधड़ी मामले में पटियाला कोर्ट ने तलब किया, जानिए पूरा मामला 
मुश्किल में फंसे धर्मेंद्र (तस्वीर: एक्स/@aapkadharam)

धर्मेंद्र को धोखाधड़ी मामले में पटियाला कोर्ट ने तलब किया, जानिए पूरा मामला 

Dec 10, 2024
11:56 am

क्या है खबर?

भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने बीते 8 दिसंबर को अपना 89वां जन्मदिन मनाया था। अब जन्मदिन के ठीक 2 दिन बाद धर्मेंद मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल, दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने हाल ही में 'गरम धरम ढाबा' फ्रेंचाइजी से जुड़े धोखाधड़ी के मामले में धर्मेंद्र और दो अन्य के खिलाफ समन जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 20 फरवरी, 2025 को होगी, जिसमें धर्मेंद्र को कोर्ट की हाजिर होना है।

मामला

यहां जानिए मामला

यह समन दिल्ली के बिजनेसमैन सुशील कुमार की दर्ज कराई गई शिकायत पर आधारित है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उन्हें फ्रेंचाइजी में निवेश करने के लिए लालच दिया गया था। उनसे जमीन खरीदने और 63 लाख रुपये मांगे गए थे, लेकिन बाद में आरोपी पक्ष ने उन्हें धोखा दिया और भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। इससे पहले 9 अक्तूबर, 2020 को अदालत ने धर्मेंद्र के खिलाफ FIR दर्ज करने वाली एक अर्जी खारिज कर दी थी।

ट्विटर पोस्ट

धर्मेंद्र को होना होगा पेश