
शाहिद और कृति की आगामी फिल्म को मिली रिलीज तारीख, जानिए कब आएगी दर्शकों के बीच
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री कृति सैनन पिछले कुछ वक्त से अपनी आने वाली रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म को लेकर चर्चा में हैं।
हालांकि, अभी तक निर्माताओं ने फिल्म के शीर्षक की घोषणा नहीं की है, लेकिन फिल्म की रिलीज तारीख सामने आ चुकी है।
शाहिद और कृति की यह फिल्म वैलेंटाइन सप्ताह के मौके पर 9 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, इस फिल्म का नाम 'शिंटू की दुल्हनिया' होगा।
आगामी फिल्म
धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी होंगे फिल्म का हिस्सा
शाहिद और कृति की इस फिल्म का निर्देशन अमित जोशी ने आराधना साह के साथ मिलकर किया है। फिल्म की कहानी भी इन दोनों ही लिखी है।
दिनेश विजन, लक्ष्मण उटेकर और ज्योति देशपांडे इसके निर्माता है।
फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और हाल ही में निर्माताओं ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया था, जिसमें शाहिद और कृति बाइक पर एक-दूसरे के आमने-सामने बैठे नजर आए।
इसमें धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Mark your calendars - Valentine Week! 💖
— Jio Studios (@jiostudios) October 3, 2023
Jio Studios and Dinesh Vijan present an untitled film starring Shahid Kapoor and Kriti Sanon, set to release on February 9, 2024.
Produced by Dinesh Vijan
Produced by Jyoti Deshpande
Produced by Laxman Utekar, and
Written & directed by… pic.twitter.com/SaAVLY55QK