Page Loader
धर्मेंद्र ने प्रशंसकों के साथ मनाया अपना 88वां जन्मदिन, वायरल हो रहा वीडियो 
धर्मेंद्र ने प्रशंसकों के साथ मनाया अपना 88वां जन्मदिन

धर्मेंद्र ने प्रशंसकों के साथ मनाया अपना 88वां जन्मदिन, वायरल हो रहा वीडियो 

Dec 08, 2023
03:05 pm

क्या है खबर?

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र 8 दिसंबर को अपना 88वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर दुनियाभर में मौजूद अभिनेता के प्रशंसक उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। धर्मेंद्र के आवास पर उनके हजारों की संख्या में फैंस की भीड़ जमा है, जो अभिनेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने और उनकी एक झलक पाने का इंतजार कर रही है। अब धर्मेंद्र का एक वीडियो सामने आया सामने आया है, जिसमें वह अपने प्रशंसकों के साथ केट काटते नजर आए।

धर्मेंद्र

वीडियो में सनी देओल की भी दिखी झलक  

सामने आए वीडियो धर्मेंद्र अपने प्रशंसकों के साथ बहुत बड़ा केट काटते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके बेटे और अभिनेता सनी देओल भी मौजूद थे। सनी ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पिता धर्मेंद्र के साथ अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो पापा। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।' ईशा देओल, काजोल, बॉबी देओल, जैकी श्रॉफ, अजय देवगन और अन्य सितारों ने भी धर्मेंद्र को बधाई दी है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए वीडियो