'धारावी बैंक' का ट्रेलर रिलीज, दिखा अंडरवर्ल्ड और पुलिस के बीच टकराव
कई बॉलीवुड अभिनेता फिल्मों के बाद OTT पर शुरुआत कर चुके हैं। अब सुनील शेट्टी भी डिजिटल जगत में पारी खेलने को तैयार हैं। वह वेब सीरीज 'धारावी बैंक' से OTT की ओर रुख कर रहे हैं और काफी समय से इसे लेकर चर्चा में हैं। आज यानी 8 नवंबर को उनकी इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सीरीज में विवेक ओबेरॉय भी अहम भूमिका में हैं। आइए देखते हैं कैसा हैं इस क्राइम थ्रिलर सीरीज का ट्रेलर।
थलाइवन का साम्राज्य ध्वस्त करने को तैयार जयंत गावस्कर
ट्रेलर में सुनील एक अंडरवर्ल्ड डॉन थलाइवन के किरदार में हैं। धारावी पर उसी का बोलबाला है। वहां के लोग उसे मसीहा मानते हैं और वह उन्हें अपना परिवार। थलाइवन से लड़ने के लिए मुंबई पुलिस का सख्त JCP जयंत गावस्कर खड़ा है। इस किरदार में विवेक ओबेरॉय हैं। उसे धारावी की 30,000 गलियों के 30,000 करोड़ रुपये के साम्राज्य को खत्म करना है। अब इस जंग में जीत किसकी होगी, वो तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा।
'धारावी बैंक' से जुड़ीं अन्य जानकारियां
सीरीज का निर्देशन समित कक्कड़ ने किया है। जी स्टूडियो ने इसके प्रोडक्शन का काम संभाला है। सुनील और विवेक के अलावा इसमें सोनाली कुलकर्णी, ल्यूक केनी, फ्रेडी दारूवाला, शांतिप्रिया भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। सीरीज में अपराध और रोमांच दोनों देखने को मिलेगा। इसकी झलक ट्रेलर में भी दिख रही है। इसमें एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी की कहानी दिखाई गई है। MX प्लेयर पर 19 नवंबर से आप इस सीरीज के सारे एपिसोड देख सकते हैं।
सुनील बोले- OTT पर इससे अच्छी शुरुआत हो ही नहीं सकती
सुनील ने कहा, "आप सम्मान कमाते हैं और थलाइवन इसे सही साबित करता है। वह ताकतवर, निर्दयी है, लेकिन जिन्हें वह अपना परिवार मानता है, उनके लिए जान लेता भी है और देता भी है।" उन्होंने कहा, "उसका सीधा सा मंत्र है- मेरे परिवार को छूना नहीं। सीरीज के दौरान मुझे एहसास हुआ कि कैसे OTT आपको अपने किरदार की गहराई में गोते लगाने का मौका देता है। थलाइवन मेरे लिए OTT पर शुरुआत के लिए एकदम सही किरदार है।"
विवेक का OTT से पुराना रिश्ता
सुनील के लिए भले ही OTT नया हो, लेकिन विवेक काफी पहले से OTT पर सक्रिय हैं। वह 'इनसाइड एज' की स्टारकास्ट में शामिल हैं वहीं, रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में भी विवेक लीड स्टार कास्ट में नजर आएंगे। 'धारावी बैंक' पर उन्होंने कहा, "इसकी कहानी अपराध के साम्राज्य को खत्म करने तक सीमित नहीं है। इसमें दिखाया गया है कि कोई अपने परिवार, कर्तव्य और नैतिकता के लिए किस हद तक जा सकता है।"