
धनुष ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक शेखर कम्मुला से मिलाए हाथ, फिल्म की शूटिंग शुरू
क्या है खबर?
पैन इंडिया स्टार धनुष जल्द ही राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके निर्देशक शेखर कम्मुला की अगली फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है और इसी के साथ फिल्म से धनुष का लुक भी सामने आ गया है।
धनुष ने भी कुछ समय पहले अपनी इस फिल्म को लेकर उत्साह जाहिर किया था। अब आखिरकार उन्होंने शेखर के साथ अपने इस नए सफर की शुरुआत कर दी है।
आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
शुरुआत
सामने आईं पूजा की तस्वीरें
हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले पूजा-अर्चना हुई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में धनुष के साथ फिल्म के निर्माता-निर्देशक नजर आ रहे हैं।
धनुष तस्वीरों में लंबे बाल और दाढ़ी में दिख रहे हैं। यह फिल्म तमिल और तेलुगु के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी बनने वाली है।
फिल्म SVCLLP के बैनर तले बन रही है, जिसने हाल ही में तमिल-तेलुगु कॉमेडी फिल्म 'प्रिंस' बनाई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
The Remarkable Moment is here for the Path Breaking Combo🌟
— Sree Venkateswara Cinemas LLP (@SVCLLP) November 28, 2022
Superstar @dhanushkraja Director @sekharkammula TRILINGUAL FILM Launched today on a Grand Note with a pooja ceremony🪔
FILMING BEGINS SOON ❤️🔥#NarayanaDasNarang @AsianSuniel @puskurrammohan @SVCLLP #AmigosCreations pic.twitter.com/NfokZrA6Br
घोषणा
धनुष ने पिछले साल कर दिया था फिल्म का ऐलान
धनुष ने पिछले साल जुलाई में ही अपनी इस फिल्म की घोषणा कर दी थी। उन्होंने बताया था कि उन्हें सबसे ज्यादा बेसब्री शेखर कम्मुला के साथ काम करने की है, क्योंकि वह उनके पसंदीदा निर्देशकों में से एक हैं।
इसके बाद इस फिल्म को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया। फिर कहा जाने लगा कि उनकी यह फिल्म डिब्बाबंद हो गई है और अब साफ हो गया कि फिल्म ठंडे बस्ते में नहीं गई है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
निर्देशक शेखर कम्मुला 'फिदा' और और 'लव स्टोरी' जैसी शानदार फिल्में दे चुके हैं। उन्होंने 'डॉलर ड्रीम्स' नाम की एक फिल्म निर्देशित की थी, जिसके लिए उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था। शेखर को दो फिल्मफेयर पुरस्कार और छह नंदी पुरस्कार भी मिल चुके हैं।
फिल्म
'कैप्टन मिलर' की शूटिंग में व्यस्त हैं धनुष
धनुष इन दिनों फिल्म 'कैप्टन मिलर' की शूटिंग में लगे हैं। यह एक पीरियड ड्रामा-एक्शन फिल्म है, जिसमें 1930-40 के दशक की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म के निर्देशक अरुण मथेस्वरन हैं।
जानकारी के मुताबिक, फिल्म का अंदाज K.G.F जैसा होगा। फिल्म के तीन भाग बनाए जाएंगे। अरुण मथेस्वरन ने एक इंटरव्यू में बताया कि पहले भाग में इंटरवल के बाद दर्शकों को युद्ध का एक हैरतअंगेज सीन देखने को मिलेगा।
यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में आएगी।
फिल्में
धनुष की ये फिल्में भी हैं लाइन में
धनुष रूसो ब्रदर्स की अगली फिल्म 'द ग्रे मैन' में अहम भूमिका निभाने वाले हैं। यह धनुष का दूसरा हॉलीवुड प्रोजेक्ट है। इससे पहले वह 2018 में केन स्कॉट के निर्देशन में बनी इंग्लिश फिल्म 'द एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जर्नी ऑफ फकीर' में दिखे थे।
'नाने वरुवेन भी धनुष के खाते से जुड़ी है, जिसके निर्देशन की कमान उनके भाई सेल्वराघवन ने संभाली है।
'वाथी' और 'थिरुचित्रम्बलम' भी उनकी आगामी तमिल फिल्में हैं। धनुष तेलुगु फिल्म 'सर' में भी नजर आएंगे।