Page Loader
'इडली कढ़ाई' से धनुष की पहली झलक आई सामने, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म 
'इडली कढ़ाई' से धनुष की पहली झलक आई सामने (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@dhanushkraja)

'इडली कढ़ाई' से धनुष की पहली झलक आई सामने, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म 

Jan 01, 2025
05:37 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता धनुष काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'इडली कढ़ाई' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। खास बात यह है कि 'पा पांडी' (2017) और 'रायन' (2024) के बाद यह धनुष की बतौर निर्देशक तीसरी फिल्म है। इस फिल्म में वह अभिनय करते भी नजर आएंगे। अब नए साल पर धनुष ने प्रशंसकों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, 'इडली कढ़ाई' से अभिनेता की पहली झलक सामने आ चुकी है।

रिलीज तारीख

10 अप्रैल, 2025 को रिलीज होगी फिल्म

पोस्टर में धनुष हाथ में सब्जी का थैला लिए नजर आ रहे हैं। वह एक आम आदमी लग रहे हैं। 'इडली कढ़ाई' को 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की कहानी भी धनुष ने ही लिखी है। उन्होंने फिल्म का निर्माण आकाश भास्करन के साथ मिलकर किया है। 'इडली कढ़ाई' में धनुष की जोड़ी एक बार फिर अभिनेत्री नित्या मेनन के साथ बनी है। इससे पहले दोनों फिल्म 'थिरुचित्रम्बलम' (2022) मे साथ काम कर चुके हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर