
महान संगीतकार उस्ताद इलैयाराजा की जिंदगी को पर्दे पर उतारने को तैयार धनुष, पहला पोस्टर जारी
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता धनुष महान संगीतकार उस्ताद इलैयाराजी की जिंदगी को बड़े पर्दे पर उतारने के लिए तैयार है।
इस फिल्म के निर्देशन का जिम्मा अरुण मथेश्वरन को सौंपा गया है। युवान शंकर राजा इस फिल्म का निर्माण करने वाले हैं, जो इलैयाराजा के बेटे हैं
अब इलैयाराजा की बायोपिक से धनुष की पहली झलक सामने आ चुकी है। फिल्म का पहला पोस्टर चन्नई में एक कार्यक्रम में कलम हासन ने लॉन्च किया है।
धनुष
खुद संगीत तैयार करेंगे इलैयाराजा
इलैयाराजा की बायोपिक एक नहीं, बल्कि पांच भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इस फिल्म को आप हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में देख सकते हैं। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।
फिल्म के लिए इलैयाराजा खुद संगीत तैयार करने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की शूटिंग इसी साल जुलाई में शुरू होगी तो वहीं यह फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
First poster out!#Dhanush in and as #Ilaiyaaraja
— BINGED (@Binged_) March 20, 2024
Directed by #ArunMatheswaran
Music by @ilaiyaraaja himself
To release in Tamil, Telugu, Malayalam, Kannada and Hindi pic.twitter.com/sEOjYfwi4J