
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक पर आया फैसला, 4 साल बाद टूटा रिश्ता
क्या है खबर?
भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा पिछले कुछ समय से तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं।
बॉम्बे हाई कोर्ट ने बीते दिन बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट को आदेश दिया था कि वो युजवेंद्र और उनकी अलग रह रही पत्नी धनश्री द्वारा शुरू की गई आपसी तलाक की कार्यवाही पर गुरुवार तक फैसला करे।
अब आखिरकार दोनों के तलाक पर फैसला आ गया है और युजवेंद्र-धनश्री कानूनी रूप से अलग हो गए हैं।
शादी
साल 2020 में की थी शादी
युजवेंद्र-धनश्री का तलाक हो गया है। दाेनों ने दिसंबर, 2020 में शादी की थी। अब शादी के करीब 4 साल दोनों आधिकारिक तौर पर अलग हो गए हैं।
धनश्री और युजवेंद्र के तलाक का केस बांद्रा की फैमिली कोर्ट में चल रहा था। इन दोनों के तलाक पर गुरुवार दोपहर फैसला आया है। युजवेंद्र के वकील ने उनके तलाक की पुष्टि कर दी है।
युजवेंद्र-धनश्री ने 5 फरवरी को फैमिली कोर्ट ने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दी थी।
एलिमनी
युजवेंद्र से धनश्री को मिलेंगे 4.75 करोड़ रुपये
युजवेंद्र और धनश्री की पहली बातचीत सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। दोनों सोशल मीडिया के जरिए दोस्त बने और फिर शादी कर ली, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा चल नहीं सका। दोनों जून 2022 से अलग रह रहे थे।
अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो युजवेंद्र को एलिमनी के तौर पर धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये देने हैं। इसमें से वह 2.37 करोड़ रुपये उन्हें पहले ही दे चुके हैं।
चर्चा
युजवेंद्र की टी-शर्ट चर्चा में
युजवेंद्र काले रंग की एक टी-शर्ट पहनर कोर्ट में पहुंचे थे, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। इस पर लिखा था, बी योर ऑन शुगर डैडी।
इसका मतलब होता है, खुद के लिए आर्थिक रूप से सक्षम बनें और अपनी जरूरतें खुद पूरी करें, बिना किसी और पर निर्भर हुए। युजवेंद्र की टीशर्ट पर लिखे ये शब्द देखकर अब हर कोई ये अंदाजा लगाकर रहा है कि इसके जरिए उन्होंने धनश्री पर तंज कसा है।
अलगाव का कारण
युजवेंद्र और धनश्री के बीच क्यों बढ़ीं दूरियां?
युजवेंद्र ने एक पॉडकास्ट में बताया था कि वह धनश्री से डांस सीखना चाहते थे, इसलिए उन्होंने धनश्री से बातचीत शुरू की थी।
धनश्री ने कुछ महीने पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से युजवेंद्र का सरनेम हटा दिया था, जिसके बाद उनके तलाक की चर्चा तेज हो गई थी।
युजवेंद्र-धनश्री ने कोर्ट को बताया था कि उनके बीच आपसी तालमेल नहीं था, जिसके चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।