धनश्री वर्मा को तलाक के बाद मिली 60 करोड़ रुपये की एलिमनी? परिवार ने बताया सच
क्या है खबर?
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का तलाक हो चुका है। दोनों आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं।
उनके बीच अलगाव की खबरें तो काफी समय से आ रही थीं, लेकिन अब जाकर कानूनी रूप से युजवेंद्र और धनश्री एक-दूसरे से अलग हुए हैं।
यह चर्चा जोरों पर थी कि तलाक के बाद युजवेंद्र ने धनश्री को 60 करोड़ रुपये की एलिमनी दी है।
अब इस मामले में धनश्री के परिवार ने चुप्पी तोड़ दी है।
बयान
न तो इतनी रकम का प्रस्ताव मिला और ना ही मांगी गई- परिवार
धनश्री के परिवार के एक सदस्य ने नाम न बताने की शर्त पर बॉम्बे टाइम्स से कहा, "एलिमनी को लेकर जो झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं, हम उनसे बहुत दुखी हैं। मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं...न तो इतनी रकम कभी मांगी गई, ना ही हमारे सामने पेशकश की गई। ये महज अफवाहें हैं, जिनमें कोई सच्चाई नहीं है। बिना सच जाने और तथ्यों की पड़ताल किए बिना ही ऐसी खबर छापना एक बहुत गैर-जिम्मेदाराना काम है।"
नाराजगी
बेबुनियाद दावों से नाराज परिवार
धनश्री के परिवार से जुड़े सदस्य ने आगे कहा, "हम उन बेबुनियाद दावों से बेहद नाराज हैं, जो एलिमनी के बारे में फैलाए जा रहे हैं। इनसे न सिर्फ युजवेंद्र और धनश्री, बल्कि उनके परिवारों को भी इसमें घसीटा जा रहा है। यह केवल नुकसान पहुंचाता है। हम मीडिया से गलत सूचना फैलाने से पहले संयम बरतने और तथ्यों की जांच करने का आग्रह करते हैं। साथ ही गुजारिश करते हैं कि सभी की गोपनीयता का सम्मान भी करें।।"
वकील का बयान
धनश्री की वकील ने कही ये बात
उधर धनश्री की वकील अदिति मोहनी ने भी 60 करोड़ की एलिमनी की खबरों को गलत बताया।
उन्होंने कहा, "ये आंकड़े निराधार हैं। रिपोर्ट करने से पहले मीडिया को एक बार चेक कर लेना चाहिए, क्योंकि बहुत सी भ्रामक बातें फैलाई जा रही हैं।"
बता दें कि 60 करोड़ की एलिमनी की खबरें आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग धनश्री पर भड़क गए थे और उन्हें ट्रोल कर रहे थे। लोगों ने उन्हें 'मौकापरस्त' तक कह दिया था।
शादी
कब हुई थी युजवेंद्र और धनश्री की शादी?
युजवेंद्र और धनश्री की पहली मुलाकात साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी। दरअसल क्रिकेटर ने धनश्री का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर देखने के बाद उनसे डांस सीखने के लिए सपंर्क किया था।
फिर दोनों की दोस्ती हुई और जल्द ही ये प्यार में बदल गई।
दिसंबर 2020 में धनश्री और युजवेंद्र शादी के बंधन में बंधे थे। हालांकि, अब 4 साल की शादी के बाद ये जोड़ी तलाक लेकर अलग हो गई है।